सना खान को मिली फिल्म
बिग बॉस के छठे सीजन में हिस्सा लेने वाली सना खान को भूषण कुमार की एक फिल्म में लीड रोल मिल गया है। सलमान खान के साथ नजदीकियों को लेकर भी सना सुर्खियों में रही हैं। उनकी फिल्म जय हो में भी नजर आई थीं। सना की अगली फिल्म एक इरॉटिक-थ्रिलर होगी, जिसका टाइटल है वजह तुम हो। इस फिल्म को विशाल पंड्या निर्देशित करेंगे। इस फिल्म की एक खास बात ये भी है कि इसमें सना चार हीरो के अपोजिट नजर आएंगी। इनमें दो हीरो शरमन जोशी और गुरमीत चौधरी होंगे। पहली मुलाकात के बाद ही विशाल पंड्या ने सना को वजह तुम हो के लिए चुन लिया, क्योंकि उन्हें वो लीड रोल के लिए बिल्कुल परफेक्ट लगीं। इस फिल्म में सना एक वकील का किरदार निभाएंगी। सना बिल्कुल अलग अवतार में नजर आएंगी, लेकिन ग्लैमर का जरूर तड़का लगाती दिखेंगी।