शंखनाद महारैली से सतपाल महाराज ने बोला हरीश रावत सरकार पर हमला

सतपाल महाराजदेहरादून : हरिद्वार के ऋषिकुल मैदान में हो रही शंखनाद महारैली को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य सतपाल महाराज ने कहा कि शंखनाद रैली से भाजपा उत्तराखंड में विजयी शंखनाद करेगी।

उन्होंने कहा कि नौ विधायकों के मिलने से भाजपा की शक्ति बढ़ी है। उन्होंने कहा कि केदारनाथ व बद्रीनाथ के दर्शन के बाद वह सीधे हरिद्वार आये है।

सतपाल महाराज के निशाने पर उत्तराखंड सरकार

सतपाल महाराज ने कहा कि “हरीश रावत की सरकार को अलीबाबा चालीस चोरो की सरकार है। भ्रष्टाचार में हरीश सरकार ऐसे डूबी हुयी है जैसे बरसात में हर पत्थर को उठाने पर कीड़े निकलते है।

वहीँ, मुख्यमंत्री हरीश रावत ने पलटवार करते हुए कहा कि यूपीए सरकार के दौरान राज्य को अधिक मदद मिलती थी, जबकि भाजपा सरकार सूबे पर नजर ही नहीं डाल रही। साथ ही हरीश रावत ने अमित शाह की रैली में डेढ़ लाख लोगों के आने के दावे को खारिज करते हुए कहा कि जिस मैदान में रैली है उसमें आते ही हैं 10-15 हजार लोग।

बीजेपी की शंखनाद महारैली में बीजेपी के प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू,राष्ट्रीय संघठन महामन्त्री शिव प्रकाश,बीजेपी सांसद भगत सिंह कोश्यारी,रमेश पोखरियाल निशंक,अजय टम्टा मंच पर मौजूद,पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा और पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत भी मंच पर मौजूद।

LIVE TV