
टीवी की दुनिया में रियल्टी शो बिग बॉस 13 अब अपने आखिरी पड़ाव में पहुंचने वाला है. वहीं देखा जाए तो बिग बॉस में बिना हंगामा हुए ये शो अधुरा सा लगता है ।वहीं देखा जाए तो इस शो से जुड़ी कई खबरे सामने भी आती है।
बतादें की एक कार्यक्रम में पहुंचीं अभिनेत्री श्वेता तिवारी से जब सीजन 13 से जुड़े सवाल पूछे गए तो उन्होंने कुछ ऐसा जवाब दिया कि उनके फैंस को भी यकीन नहीं होगा। ऐसा इस वजह से भी है कि श्वेता खुद ‘बिग बॉस 4’ (2011) की विजेता रह चुकी हैं।
अचानक आसमान से गिरी चौकाने वाली ऐसी चीज , देखकर दंग रह गए लोग…
जहां श्वेता तिवारी ने कहा कि ‘मेरे पास बिग बॉस देखने का समय नहीं है। दूसरी बात ये है कि इसे मैं कब देखूं। मेरे बच्चे हैं और मैं उनके सामने तो इसे नहीं देख सकती हूं। बच्चों के सामने अगर कोई ऊंची आवाज में बात करेगा तो वो मुझसे कहते है कि आपको डांटा?’
दरअसल श्वेता तिवारी जल्द ही टीवी पर वापसी करने जा रही हैं। वो सीरियल ‘मेरे डैड की दुल्हन में नजर आएंगी। इसमें उनके साथ वरुण बडोला मुख्य किरदार में हैं। दिल्ली की शहरी जीवनशैली पर आधारित इस शो में एक बाप-बेटी (वरुण बडोला-अंजली) की अनूठी कहानी है जिनकी जिंदगी में एक आत्मनिर्भर और कामकाजी औरत (श्वेता तिवारी) की एंट्री होती है।