राजकोट में आईपीएल उद्घाटन सामरोह में प्रस्तुति देंगे सचिन-जिगर
नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के शुक्रवार को राजकोट में होने वाले मैच से पहले उद्घाटन सामारोह में बॉलीवु़ड संगीतकार सचिन-जिगर अपनी प्रस्तुति देंगे। इन दोनों के अलावा अभिनेता टाइगर श्रॉफ भी शुभारंभ में नजर आएंगे।
संयुक्त बयान में इन दोनों ने कहा है, “हम इस समारोह में कार्निवल की तरह प्रदर्शन करेंगे जो हमने पहले कभी नहीं किया। हम अपनी प्रस्तुति में गुजराती सभ्यता और परंपरा को दर्शाएंगे और हम इसे साल की आईपीएल की भावना के साथ मिश्रित करेंगे। हम स्थानीय प्रतिभाओं को भी बढ़ावा देंगे।”
आईपीएल के 10वें संस्करण का हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में बुधवार को भव्य समारोह के साथ आगाज हुआ, जिसमें अभिनेत्री एमी जैक्शन ने प्रस्तुति दी। साथ ही सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, वीरेंद्र सहवाग और वीवीएस. लक्ष्मण को सम्मानित भी किया गया।
इस बार आईपीएल में आठ उद्घाटन समारोह होंगे। हर मैच स्थल पर होने वाले पहले मैच से पहले यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। आईपीएल के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है।
बेंगलुरू में शनिवार को होने वाले पहले मैच में गायक बेनी दयाल और अभिनेत्री कीर्ति सनन प्रस्तुति देंगे।
दयाल ने कहा, “मैं क्रिकेट का बड़ा प्रशंसक हूं। मैं अपने कार्यक्रम में कई भाषा में प्रस्तुति दूंगा जो भारत में मौजूद अलग-अलग क्षेत्रों की भावना को दर्शाएगा।”