संसद में उठा चूहों का मुद्दा

Parliament-1437905220_56e857d6acfc3एजेंसी/ नई दिल्ली : एयर इंडिया के विमान में चूहे की मौजूदगी का मामला संसद में उठने से चूहे संसद की आवाज बन गये. हुआ यूँ कि कुछ ही दिन पहले मेलबर्न से दिल्ली की उड़ान में विमान ड्रीम लाइनर 707.800 में चालक दल के सदस्यों ने चूहे को देखा था. चूहे की मौजूदगी के चलते यातायात नियंत्रण विभाग को विमान को सिंगापुर की ओर मोड़ना पड़ा था.

अन्ना द्रमुक सांसद जी. हरि के सवाल पर नागर विमानन मंत्री महेश शर्मा ने सवाल के लिखित जवाब में बताया कि एयर लाइनों ने खड़े विमानों में प्रवेश करने वाले चूहों के आतंक से निपटने के लिए की उपाय किये हैं. एयर पोर्ट आपरेटर चूहों या किसी अन्य वन्य जीव को विमान में घुसने के लिए कई कदम उठाते हैं.

मंत्री शर्मा ने यह भी स्पष्ट किया कि विमान की वायरिंग सुरक्षित तरीके से लिपटी होती है इसलिए चूहों को उसमें दांत मारना और काटना मुश्किल होता है.

LIVE TV