संघ लोकसेवा आयोग ने सिविल सेवा परीक्षा और भारतीय वन सेवा की अधिसूचना टाली

bihar_571e472b4f9e6एजेंसी/ नई दिल्ली: संघ लोकसेवा आयोग ने 2016 में होने वाली सिविल सेवा परीक्षा की अधिसूचना टाल दी है, आयोग द्वारा इसके कारणों का खुलासा नहीं किया गया है, आयोग को इस माह 23 अप्रैल को अधिसूचना जारी करना थी.

सोमवार को एक बयान जारी करते हुए लोक सेवा आयोग द्वारा यह जानकारी दी गयी, बयान में आयोग द्वारा कहा गया की, “सिविल सेवा परीक्षा और भारतीय वन सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा, 2016 की अधिसूचना 23 अप्रैल को जारी की जानी थी। अब इसे जिसके बाद केंद्र सरकार द्वारा सिविल सेवा और वन सेवा परीक्षाओं की कार्यप्रणाली जांचने के लिए एक कमिटी का गठन किया है, जो की उम्र सीमा में छूट, योग्यता, सिलेबस और सिविल सेवा परीक्षा के मौजूदा स्वरूप जैसे मामलो की जाँच करेगी. कमिटी की अध्यक्षता पूर्व मानव संसाधन विकास सचिव बीएस बसवान को सौंपी गयी है.

LIVE TV