

Facebook और WhatsApp में कुछ ग्रुप सक्रिय हो गए हैं, जो देश भर में विभिन्न प्रकार के कोरोना से संबंधित चुनौतियों से जूझ रहे लोगों की मदद कर रहे हैं। गुड़गांव , मुंबई और अन्य शहरों में स्थित ये ग्रुप प्लाज्मा डोनेशन से संबंधित सहायता भी कर रहे हैं और साथ ही मुफ्त बेड वाले अस्पतालों की तलाश को भी आसान बना रहे हैं। इसके अलावा इन ग्रुप द्वारा और भी बहुत सी सहायता की जा रही हैं। Twitter और Instagram सहित अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, भारत में कोरोनावायर की दूसरी लहर के दौरान मदद के लिए एक लोकप्रिय माध्यम साबित हो रहे हैं।

फेसबुक पर मौजूद ह्यूमनकाइंड ग्लोबल नामक ग्रुप लोगों की मदद कर रहा है। इस ग्रुप का नेटवर्किंग सर्कल पूरे भारत में है, जिसका मतलब है कि देश के किसी भी हिस्से के यूज़र इस ग्रुप में पोस्ट डाल सकते हैं और सहायता ले सकते हैं। इसके आलावा फेसबुक पर गुड़गांव हेल्पलाइन और गुड़गांव फूड फ्रीक प्लेटफॉर्म्स ऐसे ग्रुप हैं, जो एक दूसरे को अस्पताल में मुफ्त और खाली बेड, दवा, प्लाज्मा, डॉक्टरों आदि से संबंधित जानकारियां मुहैया करा रहा है। इनमें से गुड़गांव फूड फ्रीक ग्रुप में मौजूद लोग क्वारंटाइन में रह रहे परिवारों को घर का बना खाना उपलब्ध कराने का काम कर रहे हैं। ये दोनों ग्रुप निजी हैं और खास गुड़गांव के लोगों की मदद कर रहे हैं।

व्हाट्सप्प की अगर बात करें तो नेटवर्क कैपिटल ग्रुप 24×7 समर्पित स्वयंसेवकों के साथ मदद कर रहा है। यह ग्रुप लोगों को मानसिक स्वास्थ्य संसाधन, कोरोना संसाधन सहयोग और मुफ्त सलाह के साथ नौकरी का सपोर्ट दे रहा है। यह एक प्राइवेट ग्रुप है और इसका नेटवर्क 100 से अधिक देशों के सदस्यों के साथ मेट्रो शहरों में फैला हुआ है।