बौखलाहट में श्रुति… सबसे बड़े फैन ने दी जान से मारने की धमकी

श्रुति हासनमुंबई : फेमस एक्टर कमल हासन की बेटी श्रुति हासन को जान से मारने की धमकी दी गई है. श्रुति ने जिसके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. श्रुति को कर्नाटक के एक डॉक्टर केजी गुरुप्रसाद ने जान से मारने की धमकी दी है.

यह भी पढ़ें; शाहरुख की जिंदगी से जुड़े हसीन राज खोलेगी किताब

इस डॉक्टर ने श्रुति को सात सितम्बर 2016 को ट्विटर पर गंदे और भद्दे मैसेज भेजे थे.

यह भी पढ़ें; बाजीराव से डरे सुल्तान, कम किया अपना दाम

खबरों के मुताबिक, श्रुति ने साइबर क्राइम के अंतर्गत बुधवार को मामला दर्ज कराया था. उन्होंने चेन्नई के सिटी पुलिस कमिश्नर को अपने एजेंट प्रवीण एंथोनी के जरिए दो पेज की कंप्लेन भिजवाई थी.

श्रुति हासन की शिकायत

श्रुति ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि डॉक्टर ने अपशब्द और अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया था और जान से मारने की धमकी देने की बात कही थी. श्रुति ने मैसेजेस का स्क्रीन शॉट्स भी कम्प्लेन से अटैच किया है.

गुरुप्रसाद कर्नाटक के हासन इंस्टीट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस में डॉक्टर है.

इससे पहले भी साल 2012 में श्रुति के बांद्रा स्थित घर पर हमला हो चुका है.

बीते दिनों कमन हासन और उनकी गर्लफ्रेंड गौतमी के ब्रेक-अप के बाद ऐसी खबरें आ रही थी कि श्रुति ही इस ब्रेक-अप के लिए जिम्मेदार हैं. क्योंकि ब्रेकअप से पहले श्रुति का गौतमी से झगड़ा हो गया था. जिसकी वजह से अपकमिंग फिल्म ‘शाबाश नायडू’ की शूटिंग रद्द करनी पड़ी थी.

 

 

LIVE TV