बाजीराव से डरे सुल्तान, कम किया अपना दाम

सलमान खानमुंबई : सुपरस्टार सलमान खान फिल्मों के साथ विज्ञापन की दुनिया में भी चमक चुके हैं. लेकिन अब ऐसा लगता है कि सलमान की पॉपुलैरिटी कम हो गई है.

वैसे तो सलमान कई प्रोडक्ट्स के ब्रैंड एम्बेसडर हैं.

बीते दिनों ऐसी खबरें आई थीं कि सलमान अब कोल्डड्रिंक ब्रैंड थम्स अप के ऐड में नजर नहीं आएंगे.

यह भी पढ़ें; सामने नहीं आएगा सलमान का दुश्मन, करेगा अपना करोड़ों का नुकसान

क्योंकि उनकी जगह अब बॉलीवुड के एनर्जीटिक एक्टर रणवीर सिंह इस कोल्डड्रिंक के ब्रैंड एम्बेसडर होंगे.

लेकिन बॉलीवुड फिल्मों की तरह यहां भी कहानी में ट्विस्ट है.

यह भी पढ़ें; हरभजन सिंह बनेंगे रोडीज राइजिंग के जज

सलमान खान की फीस

सलमान ने इस ब्रैंड के लिए अपनी फीस बहुत कम कर दी है, ताकि यह ब्रैंड रणवीर की झोली में न जा सके.

खबरों के मुताबिक, रणवीर किसी भी ब्रैंड के लिए 4-5 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं. उ

नकी सालाना ब्रैंड वैल्यू करीब 50 करोड़ रुपए है.

सलमान इस ब्रांड के लिए लगभग 18 करोड़ चार्ज कर रहे थे.

लेकिन सलमान को तगड़ा झटका तब लगा जब रणवीर ने इस ब्रांड को उनकी फीस से एक तिहाई कीमत पर साइन किया.

इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि सलमान की बढ़ती उम्र और घटती पॉपुलैरिटी अब उनके करियर में दखल देनी लगी है.

रणवीर बॉलीवुड के उभरते हुए एक्टर हैं जिन्होंने कम समय में बॉलीवुड और ऐड इंडस्ट्री में भी अपना दबदबा बना लिया है.

बॉलीवुड में आने से पहले रणवीर ने बतौर कापी राइटर भी काम किया है, जिसका फायदा उन्हें क्रिएटिव्स में मिलता है.

इस वजह से भी वो टीवी कमर्शियल्स के लिए पसंद किए जा रहे हैं.

साल 2012 से सलमान थम्स अप के ब्रैंड एम्बेसडर थे.

सलमान और रणवीर दोनों ही अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं.

LIVE TV