
मुंबई : जाह्नवी कपूर ने बॉलीवुड डेब्यू से पहले ही काफी लाइमलाइट बटोर चुकी हैं. अब श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर भी सुर्खियों में छाई हुई हैं. जाह्नवी फिल्मों में आने की तैयारियां कर रही हैं. वहीं खुशी छोटे पर्दे पर जलवा बिखेरने को तैयार हैं.
यह भी पढ़ें; बॉक्स ऑफिस पर टिमटिमा रही ट्यूबलाइट, हुआ 150 करोड़ का फायदा
दरअसल खुशी डांस रियलिटी शो में कंटेस्टेंट बन कर आने वाली हैं. खुशी ने स्टार प्लस के शो ‘डांस प्लस 3’ का ऑडिशन दिया है.
खबरों के मुताबिक, ‘डांस प्लस 3’ के ऑडिशन में सलेक्ट होकर खुशी टॉप 35 बच्चों में सलेक्ट भी हो चुकी हैं. इस शो के जज रेमो डिसूजा हैं.
इस शो पर खुशी ने यह बात जाहिर नहीं होने दी कि वह श्रीदेवी की बेटी हैं. खुशी सेलेक्ट होने के बाद जब रेमो के सामने आईं तब सभी को पता चला कि वह श्रीदेवी की बेटी हैं.
सूत्र के अनुसार अभी तक यह तय नहीं हो पाया है कि वह शो पर नजर आएंगी या नहीं. खुशी के डांस का निर्णय रेमो नहीं लेंगे.
जाह्नवी हमेशा ही सुर्खियों में बनी रहती हैं. लेकिन खुशी की बहुत कम ही चर्चा में रहती हैं.
हाल ही में श्रीदेवी ने एक इंटरव्यू में कहा कि खुशी, जाह्नवी से ज्यादा इंडिपेंडेंट है और इसलिए जाह्नवी पर ज्यादा ध्यान दिया जाता है.’ श्रीदेवी की फिल्म मॉम सात जुलाई को रिलीज होगी. इस फिल्म से वह लंबे समय बाद स्क्रीन पर नजर आएंगी.