मज़ा लेने के लिए श्रद्धा करना चाहती हैं ये बड़ा काम….

श्रद्धा कपूरमुंबई। अभिनय के साथ-साथ गायन का आनंद ले रहीं अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने कहा कि जब उन्हें किसी फिल्म में गाने का मौका मिलता है तो वह इसका आनंद लेती हैं। ‘गलियां’ और ‘बेजुबां फिर से’ जैसे गीतों के लिए सराही जा चुकीं श्रद्धा को ‘रॉक ऑन’ के सीक्वल ‘रॉक ऑन 2’ में भी गाने का मौका मिला।

श्रद्धा कपूर की फिल्म

श्रद्धा ने ‘रॉक ऑन 2’ के ट्रेलर लांच के मौके पर कहा,”मैं गायकी पक्ष को तलाश रही हूं और यह काफी मजेदार है। रितेश (सिधवानी), फरहान अख्तर और शुजात सौदागर (निर्देशक) का धन्यवाद कि उन्होंने मुझे इस किरदार के लिए सही समझा। मुझे लगता है कि किसी म्यूजिकल फिल्म के लिए मेरा गाना एक अद्भुत अवसर है।”

यह पूछे जाने पर कि अभिनय, गायन और नृत्य में प्रतिभा दिखाने के बाद उनका अगला कदम क्या है?

इस पर उन्होंने कहा,”मैं प्रवाह के साथ आगे जाना चाहती हूं। फिल्में करने के अलावा, गायन और नृत्य मेरा बचपन का सपना रहा है। मैं भाग्यशाली हूं कि फिल्म में मुझे अच्छा काम और इस तरह के किरदार निभाने का मौका मिला। उम्मीद है यह जारी रहे।”

यह संगीतमय फिल्म सौदागर द्वारा निर्देशित, फरहान और सिधवानी द्वारा निर्मित है और इसका संगीत शंकर-एहसान-लॉय ने दिया है।

यह फिल्म 11 नवंबर को रिलीज होगी।

LIVE TV