शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में मजबूती

शेयर बाजारमुंबई। देश के शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में गुरुवार को मजबूती का रुख बना हुआ है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.35 बजे 131.36 अंकों की बढ़त के साथ 26,012.53 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 34.45 अंकों की बढ़त के साथ 7,969.35 पर कारोबार करते देखे गए।

शेयर बाजार की रफ्तार

बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 127.08 अंकों की बढ़त के साथ 26,008.25 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 39.55 अंकों की बढ़त के साथ 7,974.45 पर खुला।

इससे पहले बुधवार को शेयर बाजारों में भारी तेजी रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 575.70 अंकों की तेजी के साथ 25,881.17 पर और निफ्टी 186.05 अंकों की तेजी के साथ 7,934.90 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 126.63 अंकों की तेजी के साथ 25,432.10 पर खुला और 575.70 अंकों या 2.28 फीसदी तेजी के साथ 25,881.17 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 25,897.87 के ऊपरी और 25,430.59 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 29 शेयरों में तेजी रही। आईसीआईसीआई बैंक (4.48 फीसदी), भेल (4.34 फीसदी), एलटी (4.02 फीसदी), बजाज ऑटो (3.96 फीसदी) और मारुति (3.47 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

सेंसेक्स के एक शेयर सिप्ला (4.97 फीसदी) में गिरावट रही।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 62.95 अंकों की तेजी के साथ 7,811.80 पर खुला और 186.05 अंकों या 2.40 फीसदी तेजी के साथ 7,934.90 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 7,941.20 के ऊपरी और 7,809.30 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी देखी गई। मिडकैप 106.67 अंकों की तेजी के साथ 11,079.97 पर और स्मॉलकैप 102.17 अंकों की तेजी के साथ 10,953.83 पर बंद हुआ।

बीएसई के सभी 19 सेक्टरों में तेजी रही। बैंकिंग (3.17 फीसदी), पूंजीगत वस्तु (2.96 फीसदी), वित्त (2.59 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (2.25 फीसदी) और प्रौद्योगिकी (2.21 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1,569 शेयरों में तेजी और 974 में गिरावट रही, जबकि 176 शेयरों के भाव में बदलाव नहीं हुआ।

LIVE TV