शूटिंग के दौरान हेलिकॉप्टर से झील में कूदे तीन एक्टर, डूबने से दो की मौत

शूटिंग के दौरानबेंगलुरु। फिल्‍म की शूटिंग के दौरान तीन एक्टर 100 फीट की ऊंचाई से हेलिकॉप्टर से झील में कूदे। इनमें से दो के डूबने की आशंका है। पुलिस और रेस्क्यू टीम उनकी तलाश कर रही है। हादसा यहां की टिपागोंडानाहल्ली लेक में फिल्म ‘मस्तीगुडी’ की शूटिंग के दौरान हुई। इसमें कन्नड़ एक्टर दूनिया विजय लीड रोल में हैं। बताया जा रहा है कि वे सेफ हैं, लेकिन दोनों साथियों का पता नहीं चल सका है।

ऐसे हुआ हादसा…

खबर के मुताबिक, घटना सोमवार दोपहर 2.45 बजे की है। फिल्म के हीरो विजय और बाकी दो एक्टर्स को हेलिकॉप्टर से लेक में छलांग लगानी थी। स्टंट के दौरान विजय तो तैरकर किनारे पर पहुंच गए, लेकिन राघव उदय और अनिल ऐसा नहीं कर पाए, उनकी तलाश जारी है।

पुलिस ने आशंका जताई है कि ये दोनों ऐक्‍टर डूब गए हैं। डायरेक्टर और प्रोड्यूसर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

वरिष्‍ठ पुलिस अधिकारी चंद्रगु्प्त ने बताया कि एक्टर्स ने लाइक जैकेट नहीं पहनी थीं। सिर्फ एक नाव पर सवार कुछ लोग थोड़ी दूर मौजूद थे, लेकिन वे उन्हें बचा नहीं सके।

खबर के मुताबिक, शूटिंग से पहले क्रू ने किसी मोटर बोट, लाइफ जैकेट और एम्बुलेंस का इंतजाम नहीं किया।

उभरते हुए कलाकार थे दोनों

उदय और अनिल साउथ फिल्म इंडस्ट्री के उभरते हुए एक्टर थे और कुछ फिल्मों में विलन के रोल में नजर आ चुके थे।

अनिल एक बॉडी बिल्डर और विजय का करीबी भी था। इससे पहले वह कई फिल्मों में विजय के साथ काम कर चुका था।

मस्तीगुड़ी में भी दोनों विलन के रोल में थे। क्लाइमैक्स सीन में वे विजय के साथ 100 फीट ऊंचाई से पानी में कूदे थे। दावा किया जा रहा है कि डूबने वाले एक्टर अच्छे तैराक थे।

यह पहला हादसा नही

मलयालम फिल्मों के एक्टर जयन की 1980 में फिल्म ‘कोलिएक्कम’ की शूटिंग के दौरान मौत हो गई थी।

1973 में ‘गंधाडा’ फिल्म की शूटिंग के दौरान एक्टर विष्णुवर्धन ने लोडेड रिवॉल्वर से सहयोगी एक्टर राज कुमार पर गोली चला दी थी। हालांकि, वो बच गए थे ।

 

LIVE TV