शियाधर्म गुरु कल्बे जव्वाद पर दुष्कर्म का आरोप, पीएम मोदी के हैं मुरीद
लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुरीद शियाधर्म गुरु मौलाना कल्वे जव्वाद पर एक व्यक्ति ने अपनी बेटी से दुष्कर्म किए जाने का आरोप लगाया है। लेकिन मामला धर्मगुरु से जुड़े होने पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है। कोतवाली सआदतगंज के मुगल साहब का इमामबाड़ा वजीरबाग के रहने वाले नौशाद अली का आरोप है कि घर में काम करने के दौरान मौलाना ने उसकी नाबालिग बेटी के साथ दुराचार किया। विरोध करने पर धमकी भी दी।
आरोप है कि अब उनकी बेटी बालिग भी हो गई, लेकिन अभी तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। पीड़िता का आरोप है कि उसे मौलाना ने जुबान बंद रखने के लिए रुपये भी दिए।
अपनी बेटी को लेकर एसएसपी आॅफिस पहुंचे नौशाद अली का कहना है कि घटना के लगभग डेढ़ वर्ष बीत चुके हैं। उनकी बेटी नाबालिग से बालिग हो गई है। उसने स्थानीय थाने से लेकर एसएसपी आॅफिस में भी शिकायत की, लेकिन मामला धर्मगुरु से जुड़ा होने के चलते कोई भी कार्रवाई करने से बच रहा है। एक बार फिर नौशाद ने एसएसपी आॅफिस में पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है।
हालांकि फिर उसे पीली पर्ची काटकर थमा दी गई। पीड़ित ने न्याय की गुहार के साथ ही बेटी की हिफाजत करने की भी मांग की है। पीड़ित ने धर्मगुरु और उसकी बेटी के साथ हुई मोबाइल पर बातचीत की एक रिकॉर्डिंग भी पुलिस को दी है।