ये है शाहिद-आलिया की पहली एडल्ट फिल्म

शाहिद-आलियामुंबई। शाहिद-आलिया की फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ को सेंसर बोर्ड ने ‘ए’ सर्टिफिकेट दिया है। साथ ही फिल्म के कई सीन्स भी काटने की बात चल रही है। इससे डायरेक्टर्स खासे नाराज हैं। ‘उड़ता पंजाब’ के डायरेक्टर्स का कहना है कि फिल्म को भले ही ‘ए’ सर्टिफिकेट दिया जाए, लेकिन सीन्स नहीं काटे जाएं।

वहीं, सेंसर बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन की जांच कमेटी ने फिल्म पर गहरी आपत्ति जताई है। कमेटी के एक सदस्य ने तो फिल्म के हर सीन को काटने की बात कह डाली है। वहीं, बाकी तीन मेंबर्स फिल्म के कुछ सीन्स पर नाराज हैं।

मिड डे की खबर के मुताबिक ‘उड़ता पंजाब’ के सीन्स कटने के खिलाफ अब डायरेक्टर फिल्म सर्टिफिकेशन एपीलेट ट्रिब्यूनल चले गए हैं। यहां डायरेक्टर ने कहा है कि सीन्स काटें लेकिन पूरी फिल्म नहीं।

इसलिए मिला A सर्टिफिकेट

फिल्म उड़ता पंजाब में गालियां भरी पड़ी हैं। साथ ही कई और आपत्तिजनक सीन्स की बात भी सामने आ रही है। इस प्रोजेक्ट से जुड़े सूत्र की मानें तो फिल्म की पूरी टीम अब ट्रिब्यूनल के जवाब का इंतजार कर रही है।

LIVE TV