
मुंबई। बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान को नई कार वाइट बी.एम.डब्लू i8 के साथ बांद्रा में स्पॉट किया गया। हालांकि इस कार पर हरियाणा का नंबर प्लेट लगा है जिसपर शाहरुख के लकी डिजिट्स 555 के नंबर लिखे हुए हैं।
इससे पहले मिशन इम्पॉसिबल : घोस्ट प्रोटोकॉल (2011) में टॉम क्रूज को इस कार के साथ देखा जा चुका है।
शाहरुख खान ने खरीदी नई कार
जानकारों ने बताया कि शाहरुख खान के पास वैसे तो बहुत सारी गाड़ियां है लेकिन उनको बी.एम.डब्लू सेवन-सिरीज़ में ट्रेवल करना ज्यादा पसंद है। इस सिरीज़ की शाहरुख ने नई कार खरीदी है जिसकी कीमत 3.3 करोड़ है। हालांकि शाहरुख ने अपनी नई कार के रजिस्ट्रेशन के लिए महाराष्ट्र परिवहन विभाग में अप्लाई कर दिया है।
बी.एम.डब्लू i8 एक लक्जरी हाइब्रिड कार है जो इलेक्ट्रिसिटी और फ्यूल दोनों से चलाई जा सकती है। यह कार सिर्फ 4.4 सेकंड्स में 0 kmph से 100 kmph की स्पीड कवर कर सकती है।