फिर दिखा शाहरुख का पाक प्रेम, नाइट राइडर्स से खेलेगा पाकिस्तानी खिलाड़ी
नई दिल्ली। मुंबई में हुए 26/11 हमले के बाद भले ही पाकिस्तानी खिलाडि़यों को लेकर भारत सरकार और बीसीसीआई को परहेज रहा हो लेकिन आईपीएल टीम के मालिकों को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। आईपीएल टीम केकेआर और मुंबई इंडियंस के मालिकों की टीम में पाकिस्तानी खिलाड़ी भी शामिल हैं।
ये भी पढ़ें- Whatsapp और Hike पर नहीं लगेगा बैन
शाहरुख खान से जुड़ा पाकिस्तानी प्लेयर
आईपीएल को छोड़ पाकिस्तान के खिलाड़ी अपनी घरेलू लीग पीएसएल समेत दुनियाभर की लीग्स में खेलते हैं। इन्हीं में से एक नाम है सीपीएल यानी कैरेबियन प्रीमियर लीग। इसमें भारत के मालिकों की भी टीमे शामिल हैं। जी हां, सीपीएल में ट्रिनिडाड नाईट राइडर्स और बारबाडोस ट्राइडेंट्स के मालिक या सह मालिक भारत और आईपीएल से जुडे हुए हैं।
ये भी पढ़ें- सातवें वेतन आयोग को मोदी कैबिनेट की मंजूरी, 23 फीसदी होगी बढ़ोत्तरी
सीपीएल की टीम बारबाडोस ट्राइडेंट्स की मालकिन कोई और नहीं बल्कि नीता अंबानी हैं। नीता आईपीएल में टीम मुंबई इंडियन्स की ऑनर हैं। वहीं ट्रिनिडाड नाईट राइडर्स के मालिक शाहरुख खान हैं। आईपीएल में शाहरुख केकेआर के भी मालिक हैं। भले ही आईपीएल में ये सभी मालिक किसी पाकिस्तानी खिलाड़ी से परहेज़ करते हों लेकिन सीपीएल में ये पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर अपना दांव खेल रहे हैं।
जहां शाहरुख खान की टीम में पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज़ उमर अकमल शामिल हैं वहीं नीता की टीम में शोएब मलिक जैसे स्टार प्लेयर्स मौजूद हैं। शोएब मलिक को लगभग 75 लाख की रकम में नीता ने बारबाडोस ट्राइडेंट्स के लिए खरीदा। सोहेल तनवीर के बाद वो पाकिस्तान के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बने। सीपीएल में सबसे महंगे खिलाड़ी रहे सोहेल तनवीर के मालिक भारतीय मूल के कैरीबियाई बिज़नेसमैन रनजी सिंह रामरूप हैं। वहीं शाहरुख खान की टीम ने उमर अकमल को लगभग 47 लाख की रकम में खरीदा।