
मुंबई। शाहरुख खान आज बॉलीवुड के किंग खान के नाम से जाने जाते हैं। इस बात से हर कोई वाकिफ है कि शाहरुख ने अपने करियर की शुरुआत छोटे पर्दे से की थी। कई ऐसे स्टार्स भी रहे हैं, जो बड़े पर्दे से छोटे पर्दे पर आए हैं। इस लिस्ट में शाहरुख खान के भाई का नाम जुड़ने जा रहा है।
आज के दौर में कई नए एक्टर्स जब छोटे पर्दे से बड़े पर्दे पर कदम रखते हैं तो वह शाहरुख उदाहरण देते हैं। वहीं बड़े पर्दे के कई ऐसे सितारे रहे हैं। जो फिल्मों में अपनी जगह बनाने में नाकामयाब रहे लेकिन छोटे पर्दे का बड़ा नाम बन गए।
यह भी पढें: शाहिद की एक्स गर्लफ्रेंड और पत्नी के बीच जंग का हुआ आगाज
उन स्टार्स की तरह एक और स्टार है जो अपनी किस्मत आजमाने जा रहा है। बॉलीवुड में ‘मैं हूं न’ जैसी फिल्म से शाहरुख खान के भाई का किरदार निभा चुके ज़ायेद खान अब छोटे पर्दे पर नजर आएंगे।
ज़ायेद का फिल्मी करियर कुछ खास नहीं रहा है। वैसे तो उन्होंने कई फिल्में क हैं लेकिन ‘मैं हूं न’ की उनकी इनलौती यादगार फिल्म है। इसके अलावा ज़ायेद ने साल 2012 की फिल्म ‘लव ब्रेकअप ज़िंदगी’ के बाद फिल्मों से दूरियां बना ली थीं।
लंबे अर्से बाद उन्होंने एक और फिल्म की थी ‘शराफत गई तेल लेने’ लेकिन यहां भी उनकी किसमत ने उनका साथ नहीं दिया। अब ज़ायेद छोटे पर्दे से अपना करियर संवारना चाहते हैं।
यह भी पढें: AIB ने उड़ाया मोदी का मजाक, मुंबई पुलिस ने दर्ज की FIR
खबरों के मुताबिक, वह प्रोड्यूसर-डायरेक्टर सिद्धार्थ पी मल्होत्रा के अपकमिंग शो में बिजनेस टाइकून का किरदार निभाने वाले हैं। यह शो सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर होगा। इस शो में ज़ायेद के अलावा वत्सल सेठ और निकिता दत्ता भी नजर आएंगे।
बता दें, राम कपूर, रोनित रॉय और सुदेश बेरी जैसी एक्टर बड़े पर्दे से छोटे पर्दे पर आए हैं। इन्हें बड़े पर्दे पर कामयाबी हांसिल नहीं हुई। अब छोटे पर्दे के बड़े और नामी एक्टर्स में इनका नाम शामिल है।
वीडियो सोर्स: TopEverything
https://youtu.be/TA8LRySe9ag?t=25