शाहरुख खान-“कई दिनों के बाद अपने घर पर अपने बच्चों के साथ हूं”

ba_57161892e9e28एजेंसी/ बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेताओं में शामिल सुपरस्टार किंग खान शाहरुख़ खान जिन्होंने बॉलीवुड की अनगिनत फिल्मों में अपने दमदार अभिनय से सभी को अपना दीवाना बनाया हुआ है तथा अभी सिनेमाघरों में उनकी एक और फिल्म ‘फैन’ अपना जबरदस्त धमाल मचा रही है, बॉलीवुड किंग शाहरुख खान की फिल्म ‘फैन’ के रिलीज के बाद हर तरफ से शाहरुख की एक्टिंग की तारीफ सुनने को मिल रही है.

अपने एक बयान में अभिनेता शाहरुख़ खान ने सोशलमीडिया साइट्स ट्विटर पर लिखा है कि, ‘कई दिनों बाद अपने घर पर अपने बच्चों के साथ हूं. सिर्फ टीवी देख रहा हूं. गाने सुन रहा हूं और बातें कर रहा हूं. सर्वश्रेष्ठ छुट्टी, जिसकी काफी जरूरत थी.’

मनीष शर्मा के निर्देशन में बनी ‘फैन’ में शाहरुख ने दो भूमिकाएं निभाई हैं. एक सुपरस्टार आर्यन खन्ना की और दूसरी उसके सबसे बड़े फैन गौरव की. शाहरुख को फिल्म में उनके शानदार अभिनय के लिए काफी सराहना मिल रही है.

LIVE TV