10वीं के छात्र को पास होने की दावत देने के लिए बुलाया और फिर…

शामलीशामली । दावत के बहाने घर से बुलाकर ले जाए गए छात्र को उसके ही दो दोस्तों ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। यह घटना, आदर्श मंडी थाना क्षेत्र में हुई। पुलिस ने दोनों हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

शामली की घटना

शामली कोतवाली के मोहल्ला गुजरातियान में संदीप गर्ग का घर है। इनका बेटा रोहन (16) सेंट आरसी स्कूल में कक्षा दस का छात्र था। रोहन की मोहल्ले में रहने वाले अपने सहपाठी रितिक उपाध्याय पुत्र देवेंद्र और शिशु मंदिर के कक्षा 10 के छात्र अर्पित पुत्र कुलदीप गर्ग से दोस्ती थी।

अर्पित का रविवार को कक्षा दस का परीक्षा परिणाम आया था। वह उत्तीर्ण हुआ है। बताया गया है कि अर्पित, रितिक को लेकर रविवार शाम रोहन के पास पहुंचा। इन्होंने परीक्षा में पास होने की खुशी में रोहन को दावत देने के बहाने बाइक पर बिठाया और चल दिए। देर रात तक रोहन घर नहीं लौटा। परिजनों ने उसकी तलाश की। इसी बीच रोहन के चाचा विशाल ने रितिक से पूछा। लेकिन उसने रोहन के बारे में जानकारी से इंकार कर दिया। पूछताछ में दूसरे छात्र अर्पित ने रोहन की हत्या करना कबूल कर लिया। तभी सूचना पुलिस को दी गई। थाना शामली और आदर्श मंडी पुलिस ने रोहन के परिजनों से पूछताछ की। इसके बाद रितिक और अर्पित को हिरासत में ले लिया गया। पूछताछ में उन्होंने हत्या करना स्वीकार कर लिया। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया और निशानदेही पर झझाना रोड पर कालू राम की समाधि के पास से रोहन की लाश बरामद की। गोली रोहन की कनपटी में मारी गई थी। मौके से पुलिस ने तमंचा और रोहन की बाइक भी बरामद कर ली है।

रोहन के चाचा विशाल ने अर्पित और रितिक के विरुद्ध हत्या का मुकदमा लिखाया है। थाना आदर्श मंडी प्रभारी एपी भारद्वाज ने बताया कि रितिक के घर से खून से सने कपड़े भी बरामद किए गए हैं। बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है।

अभी तक की जांच में पता चला है कि रोहन रितिक से 78 सौ रुपये मांग रहा था। इसी बात पर झगड़ा हुआ और अर्पित और रितिक ने रोहन की हत्या कर दी। दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

प्रस्‍तुति – मनोज कुमार

LIVE TV