शादी मे दूल्हन के चाचा को साँप ने डसा

055 (1)मेरठ : बेगमाबाद गाँव मे शुक्रवार देर रात शादी समारोह मे उसे समय  मातम छा गया जब मेहमानों को खाना खिलाने के बाद समान समेटते समय दुल्हन के चाचा को साँप ने डस लिया हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे मेरठ के अस्पताल मे भर्ती कराया जहाँ उपचार के दोरान उसने दम तोड़ दिया युवक की मौत की खबर घर पहुँचीं तो परिजनों मे कोहराम मच गया देर रात परिजन शव को गाँव मे वापस ले आये जहाँ गमगीन माहौल मे उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया बेगमाबाद गाँव मे सुरेन्द्र कुमार की पुत्री की शाम समौली से बारात आईं थीं सुरेन्द्र का 28 वर्ष भाई शुभम पुत्र रामभजन मेहमानों की आवभगत करने मे लगा हुआ था देर रात मेहमानों को खाना खिलवाने के बाद शुभम बाकी लोगों के साथ मिलकर सामान् समेट रहा था  वह जैसे ही डीजे के फलोर के पास पहुँचा तो उसे साँप ने डस लिया हालत बिगड़ने पर परिजनों को पता चला तो वे उसे तुरंत उपचार के लिए मेरठ के अस्पताल मे लेकर पहुँचे जहाँ उपचार के दोरान शुभम ने दम तोड़ दिया परिजन शव को लेकर गाँव पहुँचे तो कोहराम मच गया शादी की खुशियाँ अचानक मातम मे बदल गयी

LIVE TV