Video Viral : स्वीमिंग पूल में कूदी दुल्हन, खुल गई ड्रेस की पोल

शादीशादी के मौके पर सभी खुश होते हैं. लेकिन सबसे ज्यादा खुश दुल्हन होती है.

दुल्हन के मेकअप से लेकर ड्रेस तक सब कुछ शानदार होता है.

लेकिन कभी–कभी ये ड्रेस दुल्हन की मौत का कारण भी बन सकती है.

लेबनान के बेरूत में रहने वाली दुल्हन के साथ ऐसा ही कुछ हुआ है. इसका वीडियो वायरल हो रहा है.

इस वीडियो में एमी जूनो और एरिक नाम से शख्स शादी हो रही है.

यह भी पढ़ें; प्रिंस को फिर हुआ प्यार, किया प्रपोज लेकिन…

शादी के रिसेप्शन को यादगार बनाने के लिए जैसे ही दूल्हा-दुल्हन साथ में पूल में कूदते हैं, वैसे ही दुल्हन डूबने लगती है.

यह सब देखकर दूल्हा और बाकी लोग हैरान रह जाते हैं.

यह भी पढ़ें; हर्षवर्धन ने स्वीकार की असफलता, ‘मिर्जिया’ हर किसी के लिए नहीं

दरअसल ड्रेस भीगने के कारण भारी हो जाती है, जिससे वह डूबने लगती है.

शादी का वीडियो

वीडियो में लोग इस कपल को पूल में जाने के लिए खुशी से चिल्ला रहे थें.

लेकिन कुछ सेकंड बाद ही ये शोर चीख में बदल गया.

दुल्हन पानी में ठीक से तैर नहीं पा रही थी.

क्योंकि भारी गाउन की वजह से उनकी ऊपर आने की हर कोशिश नाकाम हो रही थी.

इस शोर में कुछ सुनाई नहीं दे रहा था.

लेकिन जब ये खुशी चीख-पुकार में बदल गई, तब दूल्हे ने दुल्हन की मदद की और उन्हें सही सलामत पूल से बाहर निकाल लिया.

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=Ycq8lZQt3Fg]

LIVE TV