शशांक मनोहर ने बीसीसीआई अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा

शशांक मनोहरमुंबई। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्‍यक्ष शशांक मनोहर ने अपने पद से इस्‍तीफा दे दिया है। बताया जा रहा है कि वह क्रिकेट की सबसे टॉप संस्‍था आईसीसी के अध्‍यक्ष पद का चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं।

शशांक मनोहर का इस्‍तीफा

वहीं इससे पहले बीसीसीआई में सुधारों को लेकर जस्टिस लोढ़ा समिति की सिफारिशें आने के बाद ये चर्चा जोरों पर थी कि शशांक मनोहर अपने पद से इस्‍तीफा दे सकते हैं।

दरअसल इस कमेटी की रिपोर्ट के बाद अगर शंशाक अपने पद से इस्‍तीफा नहीं देते तब भी उन्हें इस पद को छोड़ना प़ड़ता। लोढ़ा कमेटी की रिपोर्ट लागू होने की स्थिति में विदर्भ क्रिकेट संघ का वोट हट जाएगा जिससे मनोहर को अपना पद छोड़ना पड़ जाता।

शशांक मनोहर आईसीसी अध्‍यक्ष पद की रेस में भी हैं। वहीं आईसीसी में भी यह नियम है कि अगर आप एक पद पर हैं तो दूसरे पद के लिए चुनाव नहीं लड़ सकते।

शशांक मनोहर काफी ईमानदार छवि के व्‍यक्ति माने जाते हैं। वह 2008 से 2011 के बीच पहली बार बीसीसीआई के अध्‍यक्ष बने। मनोहर पिछले साल अक्टूबर में जगमोहन डालमिया के निधन के बाद दोबारा बोर्ड अध्यक्ष बने।

मनोहर ने अध्यक्ष बनने के बाद दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड में बदलाव की मुहिम शुरू की। बीसीसीआई पर जस्टिस लोढ़ा समिति की सिफ़ारिशों को लागू करने का दबाव है। सुप्रीम कोर्ट चाहती है कि बीसीसीआई में एक राज्य, एक वोट का सिद्धांत लागू हो। अभी महाराष्ट्र और गुजरात जैसे राज्यों में तीन-तीन क्रिकेट संघ हैं। वहीं बिहार और पूर्वोत्तर भारत के कई राज्यों की बीसीसीआई में मौजूदगी ही नहीं है।

LIVE TV