इन घरेलू तरीकों से करें मस्से का इलाज, नहीं पड़ेगी ऑप्रेशन की जरुरत

शरीर में होने वाले मस्सोंलड़का हो या लड़की हर किसी को खूबसूरत दिखने की चाहत होती है. वो खुद को आकर्षक बनाने के लिए तरह–तरह कॉस्मेटिक का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन कुछ चीजें ऐसी होती हैं. जिन्हें न तो कॉस्मेटिक से छुपाया जा सकता है और न ही उन्हें नजर अंदाज किया जा सकता है. दरअसल हम बात कर रहे हैं शरीर में होने वाले मस्सों की. जिन्हें हटा पाना लगभग नामुमकिन होता हैं.

यह भी पढ़ें –गलती से भी न खाएं ये 5 फूड वरना हो जाएंगे गंजे

ये मस्से न तो दिखने में अच्छे लगते हैं साथ ही ये हमारे स्वास्थ के लिए भी खतरनाक होते हैं. कई बार मस्से कैंसर का रुप भी धारण कर लेते हैं. इसीलिए आज हम आपको एक ऐसा तरीका बताएंगे जिससे कुछ ही दिनों में आपको मस्सो से छुटकारा मिल जाएगा.

यह भी पढ़ें – हर बीमारी के लिए रामबाण है इलायची, जानें बेमिसाल फायदे

मस्सों से निजात –

चेहरे या गर्दन पर मस्सा काफी बड़ा है तो उस पर घोड़े का बाल बांध दें. इससे कुछ समय बाद मस्सा खत्म जाएगा.

मस्सों को हटाने के लिए प्याज के रस का इस्तेमाल करना चाहिए. इससे मस्सा धीरे धीरे खत्म हो जाएगा.

मस्सों पर लहसून की कली रगड़न से भी मस्से से निजात मिलता है.

मस्से पर चूना लगाने से मस्सा जल जाता है और धीरे धीरे समाप्त हो जाता है.

मस्सों को निकालने के लिए डक्ट टेप का इस्तेमाल भी किया जा सकता है. मस्सों पर डक्ट टेप लगाकर 6 दिन तक छोड़ दें. इस डक्ट टेप को 7वें दिन निकालें और आप पाएंगे कि आपके डक्ट टेप के साथ आपका मस्सा भी निकल गया है.

LIVE TV