शतरंज : फिडे ग्रांप्री. में हरिका ने दर्ज की पहली जीत

शतरंजकैंटी-मानसिस्क (रूस)।  भारत की स्टार शतरंज खिलाड़ी ग्रैंड मास्टर हरिका द्रोणावल्ली ने मंगलवार को फिडे इलीट महिला ग्रांप्री. में पहली जीत दर्ज कर ली। इस जीत से हरिका चार स्थान ऊपर छठे पायदान पर पहुंच गईं।

सफेद मोहरों से खेलते हुए हरिका ने चौथे राउंड के मुकाबले में खुद से कम रैंक वाली यूक्रेन की नताली झुकोव को 34 चालों में हरा दिया। हरिका ने दमदार प्रदर्शन करते हुए झुकोव पर समय के अंदर चाल चलने का दबाव बनाए रखा।

इस जीत के साथ हरिका के अब दो अंक हो गए हैं। अब तक खेली चार बाजियों में हरिका को एक में जीत और एक में हार मिली जबकि दो बाजियां बराबरी पर छूटीं।

चौथे राउंड के मैच के बाद हरिका ने कहा, “मैंने अपनी प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ी पर पूरी बाजी के दौरान दबाव बनाए रखा। झुकोव ने आखिरी की तीन-चार चालें जल्दबाजी में चलीं, जिससे मैंने धीरे-धीरे बिसात पर नियंत्रण हासिल कर लिया।”

बुधवार को आराम का दिन है और कोई बाजी नहीं खेली जाएगी। हरिका अब गुरुवार को चीन की जू वेनजुनिन के खिलाफ पांचवें दौर की बाजी खेलेंगी। ग्रांप्री. में अभी सात दौर के मुकाबले और होने हैं।

LIVE TV