शंघाई हवाईअड्डे पर विमानों को टकराने से बचाने वाला कैप्टन पुरस्कृत

शंघाईशंघाई। शंघाई के होंगकियाओ हवाईअड्डे पर दो विमानों के बीच पिछले माह टक्कर को टालने के लिए एक एयरलाइन के कप्तान को नकद राशि पुरस्कारस्वरूप दी गई है। चाइना ईस्टर्न एयरलाइंस ए320 के कप्तान हे चाओ को 30 लाख युआन (444,500 डॉलर) की राशि दी गई है और उनके चालक दल को गुरुवार को 6,00,000 युआन की राशि पुरस्कारस्वरूप दी गई।

गौरतलब है कि 11 अक्टूबर को जब विमान ए320 उड़ान भरने वाली थी, तभी एक अन्य विमान ए330 भी रनवे पर चल रहा था।

कैप्टन ने विमान को आपातकालीन उड़ान का निर्देश दिया, जिससे टक्कर होते-होते बच गई।

चीन के नागरिक उड्डयन प्रशासन ने 10 दिनों बाद जारी बयान में इस घटना के लिए एयर ट्रैफिक कंट्रोलर की गलती बताई थी।

 

LIVE TV