अगर आपको भी है नैचुरल ग्लो है पाना, तो किसी महंगी क्रीम की जगह घर पर बने इन ‘व्हिस्की फेस पैक’ लगाना
अगर आपको अपने चेहरे पर नैचुरल ग्लो चाहिए तो आप किसी महंगी क्रीम की जगह घर पर बने Whisky Face Packs का इस्तेमाल करें।
चेहरे पर ग्लो रहे, वह यूथफुल लगे और दाग-धब्बों का नामोनिशान न हो। ऐसा तो हर महिला चाहती हैं। मगर, पॉल्यूशन, जंक फूड औरस्किन केयर करने का वक्त न मिल पाने के कारण महिलाओं के लिए चेहरे पर नैचुरल ग्लो लाना आसान नहीं होता। वैसे बाजार में ऐसी बहुत सारी क्रीम, फेस पैक्स और फेस मास्क आते हैं जो चेहरे पर टेम्प्रेरी ग्लो लाने के लिए काफी होते हैं।
मगर, क्या आप जानती हैं कि व्हिस्की से आप चेहरे पर नैचुरल ग्लो ला सकती हैं। जी हां, भले ही आपको व्हिस्की पीना पसंद न हो मगर, आप घर में इससे कई तरह के अलग-अलग फेस पैक्स बना कर अपने चेहरे से दाग-धाब्बों, झुर्रियों और डलनेस को गायब कर सकती हैं। तो चलिए आज हम आपको व्हिस्की से बने इन फेस पैक्स के बारे में बताते हैं।
व्हिस्की और पानी
सामग्री
1 बड़ा चम्मच व्हिस्की
3 एमएल पानी
विधि
चेहरे पर व्हिस्की लगाने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप उसमें पानी मिला लें। इस मिश्रण से आप अपने चेहरो को साफ करें। इसे चेहरे पर केवल 5 मिनट तक लगा रहने दें। आप इस मिश्रण चेरहे की हल्की मसाज भी कर सकती हैं। इसके बाद चेहरे को साफ पानी से धो लें। ऐसा करने के बाद आपकी त्वचा पर ग्लो आ जाएगा और वह तरोताजा लगने लगेगी।
‘कान फेस्टिवल’ में उड़ी थी प्रियंका चोपड़ा की प्रेग्नेंसी की अफवाह , तस्वीरों में आया सामने…
व्हिस्की और नीबू
सामग्री
- 2 बड़ा चम्मच व्हिस्की
- ½ बड़ा चम्मच नीबू का रस
विधि
अगर तेज धूप के कारण आपकी त्वचा काली और डल हो गई है तो आपको इसके लिए नीबू और व्हिस्की का पैक लगाना चाहिए। आपको दोनों ही इंग्रीडियंट्स को आपस में मिला लें। इसके बाद उसे चेहरे पर लगाएं। इस पैक को चेहरे उपर 15 से 20 मिनट तक लगा रहने दें। इसके बाद चेहरे को ठंडे पानी से साफ करें। इसके बाद चेहरे को मॉइस्चराइज करें। इसके बाद आपके चेहरे की डलनेस और डार्कनेस दोनों कम हो जाएंगी। आपको बता दें कि नीबू में ब्लीचिंग एलिमेंट्स होते हैं जो त्वचा के रंग को निखारते हैं।
शहद और व्हिस्की
सामग्री
- ½ बड़ा चम्मच शहद
- 2 बड़ा चम्मच व्हिस्की
विधि
एक बाउल में शहद लें और इसे अच्छी तरह से व्हिस्की के साथ मिक्स करें। इसे चेहरे पर मसाज करते हुए एप्लाई करें। इस मिश्रण को सर्कुलर मोशन में एप्लाई करें। इसे 15 से 20 मिनट तक लगा रहने दे और फिर ठंडे पानी से चेहरे को साफ कर लें। इस पैक को लगाने से शहद आपकी त्वचा को मॉइस्चराइज करेगा और एजिंग मार्क्स को खत्म कर स्किन को टाइट बनाएगा।
दूध और व्हिस्की
- 1 बड़ा चम्मच मिल्क पाउडर
- 1 बड़ा चम्मच व्हिस्की
- ½ बड़ा चम्मच शहद
विधि
त्वचा को तरोताजा और सॉफ्ट बनाना है तो इसके लिए आपको उपर बताए गए सारे इंग्रीडियंट्स को एक साथ मिला कर उसे चेहरे पर मसाज करते हुए लगाना होगा। ध्यान रखें इसे पैक को आंखों के आसपास न लगाएं। 3 से 4 मिनट तक मसाज करने के बाद आप इसे पैक को 10 मिनट के लिए चेहरे पर ही लगा रहने दें। इसके बाद चेहरे को साफ पानी धो लें।
घर पर बनाएं टेस्टी मशरूम सॉस, जानें रेसिपी
अंडा और व्हिस्की
- 1 अंडा
- 1 बड़ा चम्मच व्हिस्की
- 1 बड़ा चम्मच मिल्क पाउडर
विधि
अंडे के साफेद हिस्से को निकाल कर अच्छी तरह से फेंटे, जब उसमें झाग बन जाए तो उसमें व्हिस्की और मिल्क पाउडर मिलाएं। इसके बाद फिर से मिश्रण को अच्छे से फेटें। इसे में 3 ड्रॉप नीबू का रस मिलाएं। अब इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं। 10 से 15 मिनट इसे चेहरे पर लगा रहने दें और फिर चेहरे को साफ पानी से धो लें। अगर आप के चेहरे पर एकने की प्रॉब्लम हैं तो इसे पैक को लगाने के बाद आपको इंस्टेंट आराम मिल जाएगा।