
मुंबई : ‘मेट गाला’ के बाद प्रियंका चोपड़ा ने कान फिल्म फेस्टिवल में भी अपनी खूबसूरती कहर ढाया। कान से प्रियंका के एक के बाद एक कई लुक वायरल हुए। अभिनेत्री ने सबसे पहले ब्लैक गाउन पहन रेड कार्पेट पर एंट्री ली थी। इसके बाद वह व्हाइट ड्रेस में दिखीं।

देखा जाये तो पर्पल और सीग्रीन कलर की ड्रेस में भी देसी गर्ल ने तहलका मचा दिया था। लेकिन इस दौरान की कुछ तस्वीरों से ये कयास लगाए जाने लगे थे प्रियंका प्रेग्नेंट हैं। लेकिन इन ताजा तस्वीरों को देखने के बाद इन बातों पर विराम लगता दिख रहा है।
बता दें की सामने आईं प्रियंका की इन ताजा तस्वीरों से पता चलता है कि उनके प्रेग्नेंट होने की खबरें महज अफवाह है। दरअसल, अभिनेत्री ने इतनी स्लिम फिट ड्रेस पहनी हुई है जिसे गर्भावस्था में पहनना नुकसानदायक माना जाता है।
गौतरलब है कि फेस्टिवल में प्रियंका की कुछ तस्वीरों पर एक हॉलीवुड एक्ट्रेस ने ऐसा कमेंट किया था जिससे लग रहा था कि प्रियंका प्रेग्नेंट हैं। कान के पहले दिन की तस्वीरें प्रियंका ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की थीं। इन तस्वीरों पर हॉलीवुड एक्टर ऑक्टेविया स्पेंसर ने कमेंट किया था।
जहां ऑक्टेविया ने लिखा था, “Stunning Mamacita” अंग्रेजी में ममासीटा का मतलब ‘हॉट मॉम’ माना जाचा है । ऑक्टेविया के इस कमेंट के बाद फिर से कयास लगाए जाने लगे थे कि प्रियंका यकीनन प्रेग्नेंट हैं। गौरतलब है कि ऑक्टेविया और प्रियंका की मुलाकात फिल्म ‘A Kid Like Jake’ के प्रमोशन के दौरान हुई थी ।
दरअसल इसके बाद से दोनों दोस्त बन गए। बता दें कि इससे पहले भी प्रियंका के प्रेग्नेंट होने की खबरें आ चुकी हैं। एक इवेंट में प्रियंका का बेबी बंप भी नजर आने चर्चा हुई थी। इस पर अभिनेत्री की मां ने कहा था कि कैमरे के गलत एंगल की वजह से ऐसी तस्वीरें आई हैं। ऐसे में प्रियंका के प्रेंग्नेंट होने की खबरों को मां मधु चोपड़ा ने खारिज कर दिया था।
लेकिन कान में प्रियंका के साथ उनके पति निक जोनस भी नजर आए थे । इस दौरान दोनों ने एक-दूसरे को किस भी किया । वैसे ये पहली बार नहीं है। प्रियंका और निक अक्सर किसी ना किसी इवेंट में एक-दूसरे को किस करते नजर आ चुके हैं । कान से दोनों का वीडियो भी वायरल हुआ था।