
व्हाट्सऐप यूजर्स के लिए खबर है कि वे अब इसे और भी रोचक ढंग से इस्तेमाल कर पायेंगे। हाल ही में व्हाट्सऐप में ‘मेंशन’ और ‘ग्रुप इनवाइट लिंक’ जैसे फीचर आने की खबर थी। ताजा जानकारी के मुताबिक़ अब इंस्टेंट मैसेजिंग सर्विस में म्यूजिक शेयरिंग फीचर और बड़े इमोज़ी शामिल हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें:-
NOKIA C1 पर खर्च होंगे 500 करोड़ डॉलर, एक खास फीचर जीत लेगा आपका दिल
व्हाट्सऐप यूजर्स के लिए सौगात
जर्मन पब्लिकेशन मैकरकॉफ के मुताबिक, ‘मेंशन’ और ‘ग्रुप इनवाइट लिंक’ की तरह ही इन दोनों नए फ़ीचर को व्हाट्सऐप के आईओएस ऐप के बीटा वर्ज़न पर देखा गया है। सबसे पहले बात म्यूज़िक शेयरिंग की। रिपोर्ट में कहा गया है कि यूज़र अब अपने कॉन्टेक्ट के साथ गाने शेयर कर सकते हैं। गानों को स्टोर किया जा सकता है या यू़ज़र ऐप्पल म्यूज़िक पर गाने को लिंक कर सकते हैं। रिसीवर को एलबम आर्ट के साथ-साथ म्यूज़िक आइकन भी दिखेगा। अभी शेयर की जाने वाली ‘ऑडियो’ फाइल में यह फंक्शन शामिल नहीं है।
यह भी पढ़ें :-
अब एसी की दुनिया में धूम मचाने आ रहा है Micromax
अब बात बड़े इमोज़ी की, ऐसा लगता है व्हाट्सैप ने ऐप्पल द्वारा आईओएस 10 में बड़े इमोज़ी पेश करने के बाद यह कदम उठाया है। व्हाट्सऐप इन बड़े इमोज़ी को पेश करने की तैयारी में है और उम्मीद की जारही है कि नए इमोज़ी रेगुलर इमोज़ी से करीब तीन गुना बड़े होंगे।
इसके अलावा आईओएस यूज़र के लिए व्हाट्सऐप पर जल्द ही जिफ इमेज सपोर्ट उपलब्ध कराए जाने की भी बात सामने आई थी। हालांकि, अभी तक व्हाट्सऐप के आईओएस ऐप पर यह फ़ीचर नहीं आया है।
यह भी पढ़ें :-
इस घड़ी को पहना तो लाइफ झींगालाला
इससे पहले इसी महीने, व्हाट्सऐप यूज़र को जवाब देने के लिए मैसेज़ कोट करने का फीचर भी मिला था। यूज़र को किसी चैट में जाकर मैसेज सेलेक्ट करना होता है। इसके बाद फॉरवर्ड, डिलीट, कॉपी,स्टार के पास ही एक पॉप अप रिप्लाई विकल्प दिखता है। इस पर क्लिक करने से यूज़र मैसेज कोट कर सकते हैं।
बीते दिनों फेसबुक के आनरशिप वाले व्हाट्सऐप मैसेजिंग सर्विस पर नये-नये फ़ीचर्स आते रहे हैं। पर एंड्रॉयड बीटा ऐप वर्जन पर कुछ दिनों पहले दिखे वीडियो कॉलिंग फीचर का सभी यूज़र को बेसब्री से इंतज़ार है। याद दिला दें, कि व्हाट्सऐप ने पिछले महीने बड़ा अपडेट करते हुए व्हाट्सऐप वेब में डॉक्यूमेंट शेयरिंग का फीचर दिया था। इससे कुछ ही दिन पहले, कंपनी ने विडोज़ और ओएस एक्स के लिए पहला डेस्कटॉप ऐप जारी किया था।