वोट डालने पहुंचे थे शाहरुख खान, बेटे अबराम को साथ ले जाने की बताई ये वजह
बॉलीवुड के किंग ख़ान अक्सर अपने छोटे बेटे अबराम के साथ खासतौर पर सोशल मीडिया पर नज़र आते हैं. एक बार फिर शाहरुख और अबराम को देखा गया जब मुंबई में वो वोट डालने पहुंचे. इस दौरान गौरी खान भी मौजूद थीं.
मुंबई में 29 अप्रैल को हुए वोटिंग में शाहरुख खान शाम को वोट देने पहुंचे थे. सोमवार को हुई इस वोटिंग के लिए कपल अपने 5 साल के बेटे अबराम को भी साथ ले गए. शाहरुख ने इसकी वजह बताते हुए सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की थी. उन्होंने लिखा था, “बच्चा बोटिंग और वोटिंग के बीच कंफ्यूज था. इसलिए हम उसे अलग अनुभव कराने के लिए साथ ले गए.”
बरेली में कछला गंगा नदी से छात्र का शव बरामद, पुलिस पर परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप
अबराम अगले महीने 6 साल का हो जाएगा.उसका जन्म 27 मई 2013 को सेरोगेसी के जरिए हुआ था. उसके अलावा शाहरुख और गौरी दो और बच्चों के पेरेंट्स हैं. बड़ा बेटा आर्यन इस साल अपनी पढ़ाई पूरी कर लेगा, वहीं बेटी सुहाना भी कॉलेज में है.
हाल ही में हुए बीजिंग फिल्म फेस्टिवल में शाहरुख ने कहा कि ‘आमतौर पर ऐसा होता है कि जब आपकी एक फिल्म खत्म हो रही होती है तो आप दूसरी फिल्म पर काम शुरू कर देते हैं. मैं 3-4 महीनों के अंदर इन्वॉल्व हो जाता हूं लेकिन इस बार मुझे ऐसा फील नहीं हो रहा है. मेरा दिल परमिशन नहीं दे रहा है और मुझे लग रहा है कि मुझे और समय लेना चाहिए, फिल्में देखनी चाहिए, कहानियां सुननी चाहिए और ज्यादा किताबों को पढ़ना चाहिए.’