वैलंटाइंस डे के पक्ष में NSUI ने डीयू में कराई ‘लव परेड’
नई दिल्ली: नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) ने वैलंटाइंस डे कार्यक्रमों पर रोक लगाने वाले दक्षिणपंथी समूहों के विरोध में दिल्ली विश्वविद्यालय में एक ‘लव परेड’ का आयोजन किया गया।
एनएसयूआई की राष्ट्रीय सचिव लेनी जाधव ने बताया कि दक्षिणपंथी विभाजनकारी ताकतें हमारे देश को विभाजित करने की तैयारी में हैं क्योंकि वो लोग प्यार को ‘नहीं’ कहते हैं और हम प्यार को ‘हां’ कहते हैं इसीलिए लव परेड का आयोजन किया जा रहा है।
जाधव ने कहा दक्षिणपंथी समूहों का मानना है कि वे अपने फरमान से आम आदमी की स्वतंत्रता छीन सकते हैं लेकिन ऐसा नही है हम इस परेड के माध्यम से प्रेम और एकता की ताकत को फिर से सामने लाना चाहते हैं।
गौरतलब है कि पिछले वर्ष दक्षिणपंथी समूहों ने वैलंटाइंस डे को भारतीय संस्कृति के खिलाफ बताया था तथा इसके विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने कॉलेजों में जागरूकता शिविर का आयोजन भी किया था।
हालांकि इस वर्ष एबीवीपी ने वैलंटाइंस डे के विरोध में किसी अभियान या कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया है जिसपर बोलते हुए जाधव ने कहा कि लगता है भगवन ने उन्हें एबीवीपी वालों को सद्बुद्धि दे दी है इसलिए वे ऐसा नहीं कर रहे हैं।
जाधव के मुताबिक लव परेड एक खुला मंच है जहां लोग प्यार, शांति और एकता का जश्न मना सकते हैं।
#NSUI organised #valentines Day at Arts Faculty, University seeing huge participation from students from all the colleges. pic.twitter.com/Mx8mUsOo9B
— NSUI (@nsui) February 14, 2017