
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी-20 में जहां क्रिस गेल ने धमाकेदार अर्धशतकीय पारी खेलकर महफिल लूट ली तो वहीं दूसरी ओर वेस्टइंडीज के ड्वेन ब्रावो और फेबियन एलन की जोड़ी ने मिलकर एक कमाल का कैच लेकर धमाल मचा दिया। दोनों की जोड़ी ने समझबूझ के साथ एक चमात्कारिक कैच लिया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

दरअसल ऑस्ट्रेलियाई पारी के 12वें ओवर में हेडन वाल्श की पांचवीं गेंद पर एरोन फिंच ने डीप बाउंड्री की ओर हवा में शॉ़ट खेला जो लॉन्ग ऑन और डीप मिड विकेट के बीच में गई, ऐसे में दोनों जगह खड़े खिलाड़ी ने कैच को लेने के लिए दौड़ लगाई। सबसे पहले कैच लेने की कोशिश ब्रावो ने की लेकिन उनके हाथ में गेंद आकर फिसल गई। इसके बाद ब्रावो ने तेजी से दिखाई और जमीन पर गेंद को गिरने से पहले पैर से मारा जिससे फैबियन एलेन की ओर गेंद चली गई। पास खड़े एलेन ने कैच लेने में कोई गलती नहीं की। इस तरह से ऑस्ट्रेलियाई कप्तान दो खिलाड़ियों के द्वारा कैच आउट कर लिए गए। सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है। तीसरे टी-20 में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान फिंच केवल 30 रन ही बना सके।
वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराकर 5 टी-20 मैचों की सीरीज में 3-0 की अहम बढ़त बना ली है। क्रिस गेल को उनके तूफानी अर्धशतकीय पारी के लिए मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया है। गेल ने 38 गेंद पर 67 रन की पारी खेली, जिसमें 7 छक्के और 4 चौके जमाए। गेल टी-20 क्रिकेट में 14 हजार रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं।