वृंदावन के प्रेम मंदिर में धमकी भरा फोन आने से हड़कंप, कॉलर ने दी प्रेम मंदिर और जन्मभूमि को उड़ाने की धमकी

REPORT- AMIT BHARGAVA/MATHURA

शाम  3बजकर 5 मिनट  पर वृंदावन के प्रेम मंदिर में धमकी भरा फोन आने से हड़कंप मच गया, एक शख्स ने फोन कर प्रेम मंदिर और जन्मभूमि को उड़ाने की धमकी दे डाली, जिसके बाद प्रेम मंदिर के प्रशासन ने सूचना पुलिस को दी, घटना स्थल पर पहुंची पुलिस और खुफिया एजेंसी घटना की जांच में जुट गई,

पुलिस ने सर्विलांस टीम के जरिए मोबाइल की लोकेशन ट्रेस करने की कोशिश की ,और उसकी सीडीआर निकलवाई ,तो पता चला कि फोन थाना गोविंद नगर इलाके के राधे श्याम कॉलोनी के रहने वाले इरशाद पुत्र मुस्ताद  के नाम पर है, और उसे उसका दामाद मुन्ना जो जयसिंह पुरा में रहता है वह चलाता है, जो ऑटो चालक का काम करता है,

फोन पर धमकी

पुलिस में जयसिंह पुरा इलाके से मुन्ना को हिरासत में ले लिय,  और उससे पूछताछ की  मुन्ना ने पूछताछ में बताया कि वह परसो 6 अगस्त को एक टूरिस्ट उससे  मथुरा वृंदावन घूमने की बात कर रहा था.

जिस दौरान उसने अपने फोन खराब होने की बात कही और हमारा फोन लेकर बात करने लगा, और हमें बातों में उलझा दिया जिसके बाद वह वहां से चला गया और हमें फोन का ध्यान नहीं रहा.

अब वही शख्स प्रेम मंदिर में फोन कर जन्मभूमि और प्रेम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी दे रहा है, पुलिस ने जांच में यह भी पाया कि उस व्यक्ति ने कई जगह इस तरह के धमकी भरे फ़ोन किए हैं.

वरिष्ठ कांग्रेस नेता भुवनेश्वर कलिता आज शाम पांच बजे होंगे बीजेपी में शामिल

जैसे कासगंज,  जीआरपी आगरा, और कई सरकारी स्थानों पर इस तरीके की गतिविधियां की हैं, पुलिस ने संदिग्ध व्यक्ति की गिरफ्तारी के लिए सात टीमों का गठन किया है और, जल्द ही उसकी गिरफ्तारी की बात कह रही है,

वहीं संदिग्ध व्यक्ति के फोन से जन्मभूमि और प्रेम मंदिर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है, रेड लाइट और बीडीएस को एक्टिव कर दिया है, और चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है,  और हर संदिग्ध पर नजर रखी जा रही है.

LIVE TV