वीआईपी नंबर का जुनून पड़ा भारी, पहुँच गए हवालात

वीआईपी नंबर कानपुर। कानपुर में एक युवक को फर्जी आईडी से वीआईपी नंबर का सिम लेने की कोशिश भारी पड़ी। पुलिस की क्राइम ब्रांच ने सोमवार को इस जालसाज को गिरफ्तार किया है। यह जालसाज फर्जी आईडी पर वीआईपी नंबर का सिम निकलवाने एक मोबाइल स्‍टोर पहुंचा था।

पुलिस ने आरोपी के पास से से फर्जी दस्तावेज बरामद किए हैं। वहीं आरोपी ने इस वीआईपी सिम का सौदा दो लाख रुपये में किया था।

खबर के मुताबिक, सिविल लाइंस स्थित एक मोबाइल नेटवर्क कंपनी के दफ्तर में एक युवक डुप्लीकेट सिम निकलवाने आया था।

युवक ने आईडी के साथ वीआईपी नंबर 9838000000 का डुप्लीकेट सिम मांगा। जालसाज युवक की हरकतों से संदेह होने पर स्टोर इंचार्ज अभिनव भटनागर ने पुलिस को सूचना दी।

सूचना पर मौके पर पहॅुचे सीओ क्राइम विवेक त्रिपाठी मोबाइल स्टोर पहुंचे। जहां से उन्‍होंने युवक को गिरफ्तार किया गया। शातिर जालसाज की पहचान सौरभ उर्फ शोएब के रुप में हुई। तलाशी के दौरान उसके पास से कई आधार कार्ड और फर्जी मतदाता पहचान पत्र मिला। जिसमें पकड़े गए युवक की फोटो है।

LIVE TV