विवाहित महिला पर मिटटी का तेल डाल कर जिंदा जलाया

बहराइच -थाना क्षेत्र पयागपुर के सोहरीयावा मे विवाहित महिला पर मिटटी का तेल डाल कर  जिंदा जलाया| गाँव वालो की मदद से महिला को जिला अस्पताल बहराइच मे भर्ती कराया गया, जहाँ पर उसकी मौत हो गई| मृतक के तीन बच्चे है दो बेटे व एक बेटी जब ये घटना हुई तो छोटा बेटा और छोटी बेटी घर मे मौजूद थे| उनके  सामने ही उसकी माँ को जला दिया गया| मृतक के पति पंजाब मे काम करने गये थे| महिला अपने बच्चों के साथ रहती थी अब देखना ये है की क्या इन मासूम बच्चों को इंसाफ मिलता है की नही|

LIVE TV