विराट ने उठाया ऐसा कदम, अनुष्का को रियल लाइफ में गाना पड़ सकता है ब्रेक-अप सॉन्ग

विराट नेनई दिल्ली। हाल ही में विराट कोहली ने वैलेंटाइन के दिन एक फोटो शेयर की थी। इसमें वह और अनुष्‍का शर्मा साथ में बहुत खुश नजर आ रहे थे। हाल ही में कुछ ऐसा हुआ जिससे लगता है, इनकी खुशी पर किसी की नजर लग गई हो। विराट ने कुछ ऐसा कर दिया जिसने उनके फैंस को ये सोचने पर मजबूर कर दिया कि, क्‍या उनके बीच में सब ठीक है।

विराट की शेयर की हुई फोटो न तो ट्विटर पर नजर आ रही है, न ही उनके फेसबुक अकाउंट पर। उन्‍होंने दोनों जगह से इसे डिलीट कर दिया है। दोनों के फैंस के लिए अभी भी राहत की बात ये है कि वह फोटो अभी भी उनके इंस्‍टा अकाउंट पर शो कर रही है। फोटो डिलीट करने की वजह अभी तक सामने नहीं आई है।

फोटो शेयर करने के साथ ही उन्‍होंने ये भी लिखा था कि, ‘हर दिन वैलेंटाइन डे है अगर तुम चाहो तो। तुम मेरा हर दिन को एक जैसा बना देती हो।’ फोटो का बैकग्राउंड हरा-भरा नजर आ रहा था। ऐसा माना जा रहा था कि ये फोटो दोनों के ऋषिकेश दौरे की है। वहां दोनों साथ में अपना क्रिसमस और न्‍यू इयर मनाने गए थे।

उस समय दोनों की सगाई की खबरों ने बहुत तूल पकड़ा था। लेकिन इस पर विराट ने कह था कि वह बिना बताए कुछ भी ऐसा नहीं करेंगे। जाहिर सी बात है विराट ने जब प्‍यार किया तो खुल्‍लम खुल्‍ला और उनके कहने अनुसार वह शादी करेंगे तो भी खुल्‍लम खुल्‍ला। फोटो डिलीट करने की वजह तो समय के साथ ही सामने आएगी। वजह कुछ भी हो सकती है।

उनके साथ की कुछ और फोटो सामने आई हैं।

विराट ने

विराट ने

विराट ने

 

Everyday is a valentine day if you want it to be. You make everyday seem like one for me ❤❤. @anushkasharma

A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli) on Feb 14, 2017 at 11:33pm PST

 

LIVE TV