वियतनाम के बार में आग, 13 मरे, हालात गंभीर

वियतनामहनोई। वियतनाम की राजधानी हनोई स्थित एक बार में आग लग जाने से 13 लोगों की मौत हो गई। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार मध्यरात्रि तक दमकल सेवा के सदस्यों और बचावकर्मियों ने 13 शवों को बाहर निकाला।

ऑनलाइन समाचार-पत्र ‘वीएनएक्सप्रेस’ ने अग्निशमन और बचाव पुलिस विभाग के ब्रिगेडियर दोआन्ह मान्ह वियत के हवाले से बताया कि आग काउ गाय जिले के त्रान थाई टोंग स्ट्रीट पर स्थित एक कराओके लाउंज (बार) में मंगलवार को लगी।

लाउंज में लगी आग जल्द ही आसपास के घरों में फैल गई। इसने चार आठ मंजिला इमारतों को भी अपनी चपेट में ले लिया। साथ ही कई मोटरसाइकिलों और कारों को भी इससे नुकसान पहुंचा।

जिस इलाके में आग लगी, वहां छह काराओके (संगीत की धुन के साथ गाना) बार, कई रेस्तरां और फैशन की दुकानें हैं। जिला प्रशासन का कहना है कि जिस लाउंज में आग लगी, उसके पास अग्निशमन का प्रमाण-पत्र नहीं था।

वियतनाम के प्रधानमंत्री गुयेन शुआन फुक ने नगर प्रशासन से पीड़ितों का पता लगाने, उनके परिवार को मदद पहुंचाने तथा हादसे के कारणों की जांच और ऐसे अन्य बार तथा प्रतिष्ठानों को बंद करने का आदेश दिया है, जो अग्निशमन के मानदंडों को पूरा नहीं करते।

LIVE TV