विवादित पोस्टर को लेकर बीजेपी में मचा घमासान
एजेंसी/वाराणसी : उतर प्रदेश के सीएम अखिलेश यादव समेत पूरी समाजवादी पार्टी के खेमे को बीजेपी द्वारा कौरव बताए जाने पर विवाद छिड़ गया है। उतर प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्या ने इससे संबंधित एक पोस्टर जारी किया है।
सपा ने बीजेपी पर लोगों के धार्मिक भावनाओं को चोट पहुंचाने व यादवों की छवि को कलंकित करने का आरोप लगाया है। इस पोस्टर में मौर्य को भगवान कृष्ण के रूप में दिखाया गया है और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सहित दूसरे राजनेताओं को कौरव के रूप में चित्रित किया गया है।
मौर्या के वाराणसी आगमन से पहले ही यह पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दूसरी ओर बीजेपी ने इस विवादित पोस्टर से दूरी बनाते हुए उसके जुड़ाव का खंडन किया। बीजेपी के विधान पार्षद लक्ष्मण आचार्य ने कहा कि बीजेपी का पोस्टर से कोई लेना देना नहीं है और पाटी हमेशा से ऐसी चीजों के विरोध में रही है।
यह पोस्टर रूपेश नामक एक व्यक्ति द्वारा जारी किया गया है जिसका नाम इसके नीचे दाहिने किनारे पर लिखा गया है। सपा के नेता मनोज राय धूपचंद ने बीजेपी पर देवी-देवताओं के प्रतीकों का इस्तेमाल कर सांप्रदायिक तनाव भड़काने का आरोप लगाया है।