विपक्षी गठबंधन पर शाह का जोरदार हमला, लगाया देश की सुरक्षा से खिलवाड़ का आरोप

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस सहित विपक्षी दलों पर बुधवार को आरोप लगाया कि महामिलावट के नेता अपनी वोटबैंक की राजनीति के लिए देश की सुरक्षा से खिलवाड़ कर रहे हैं। उन्होंने यह दावा भी किया कि भाजपा देश को सुरक्षित करने का काम कर रही है ।

समस्तीपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने आरोप लगाया कि 10 वर्ष तक जब देश में कांग्रेस, लालू, राबड़ी की संप्रग सरकार थी, तब देश के अंदर पाकिस्तान के आतंकवादी घुसते थे, जवानों के सर काटकर ले जाते थे..।

उन्होंने आरोप लगाया कि मनमोहन सिंह की सरकार में हिम्मत नहीं थी जवानों के खून का बदला लेने की । ‘‘देश को सुरक्षित करने का काम भाजपा की सरकार ने किया है ।’’

शाह ने कहा ‘‘कश्मीर भारत माता का मुकुट है। कश्मीर हिंदुस्तान का अभिन्न अंग है। महामिलावट के नेता कश्मीर को भारत से अलग करना चाहते हैं। इसके लिए इन्हें पहले हमारी जान लेना होगा, वर्ना वह कुछ नहीं कर सकते ।’’

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि बालाकोट एयरस्ट्राइक के बाद बड़ा परिवर्तन हुआ। पहले दुनिया के दो ही देश थे जो अपने जवानों के खून का बदला लेने वाले थे। एक अमेरिका और दूसरा इजरायल। इन देशों की सूची में तीसरा नाम भारत का नरेन्द्र मोदी की सरकार ने जोड़ा है ।

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि कश्मीर के अंदर सुरक्षा बल और सेना की सुरक्षा के लिए आफस्पा कानून बना है। कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में कहा है कि आफस्पा का कानून हटाएंगे। लेकिन कश्मीर में इस कानून को कोई नहीं हटा सकता ।

केंद्र सरकार के विकास कार्यो का जिक्र करते हुए अमित शाह ने कहा ‘‘हमने अपने संकल्प पत्र में घोषणा की है कि किसान सम्मान निधि का लाभ देश के सभी किसानों को मिलेगा, 60 साल की उम्र के बाद किसानों को पेंशन सुनिश्चित की जाएगी।’’

श्रीलंका विस्फोट : अबतक 359 लोगों की मौत, जांच से जुड़ी एफबीआई, 58 गिरफ्तार

उन्होंने कहा कि छोटे व्यापारी को भी 60 साल की उम्र के बाद पेंशन देने का प्रयास किया जाएगा।

समस्तीपुर से लोजपा उम्मीदवार रामचंद्र पासवान है । वह लोजपा अध्यक्ष रामविलास पासवान के भाई और यहां से वर्तमान सांसद हैं ।

LIVE TV