जल्‍द आएगी चुनावी बयार, फरवरी में हो सकते हैं उत्‍तर प्रदेश विधानसभा चुनाव

विधानसभा चुनावलखनऊ। सूबे में विधानसभा चुनाव होने के संकेत मिलने लगे हैं। सूत्रों के मुताबिक फरवरी के पहले सप्‍ताह से शुरू हो सकते है चुनाव। खुद मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रविवार को इस बात के संकेत दिए हैं। लोक भवन में किताब विमोचन कार्यक्रम के दौरान सीएम ने कहा, मान लो फरवरी में चुनाव हैं, तो पांच महीने से भी कम समय है हमारे पास।

उन्‍होंने कहा, कुछ लोग चाहते हैं कि विधानसभा चुनाव पहले हो तो हम उसके लिए भी तैयार हैं। सीएम ने हॉल में नारे लगा रहे कार्यकर्ताओं से कहा ‘नारे तभी अच्छे लगेंगे, जब 2017 में हमारी सरकार दोबारा बने। इसलिए क्षेत्रों में जाकर सरकार की योजनाओं के बारे में बताने का काम शुरू करें।

जानिए क्‍या है पूरा मामला

अखिलेश ने कहा, ‘जितने काम समाजवादी सरकार ने किए हैं, उतना किसी ने नहीं किया। काम में हम बहुत आगे हैं, इसलिए विरोधी दलों के पास कोई मुद्दा नहीं है।’

यूपी द ग्रोथ फैक्ट्री समेत चार किताबों के विमोचन के दौरान सीएम ने कहा कि सरकार ने सभी वर्गों के लिए काम किया। सरकार ने संतुलन बनाया है। पहले गांव जाति के आधार पर तय होते थे, हमने आबादी के आधार पर गांवों का विकास किया। यही काम और नारे जनता के बीच पहुंच जाएं तो दोबारा समाजवादी पार्टी की सरकार होगी।

कार्यक्रम के दौरान सीएम ने बीएसपी सुप्रीमो पर निशाना साधा और कहा, उन्होंने बुआ कहने से इसलिए मना कर दिया, क्योंकि उन्हें लगता है कि उनका वोट हमारे पास सिखक रहा है। कम से कम मुख्यमंत्री तो अच्छा है कि उन्हें बुआ कह रहा है।

बीजेपी पर उन्होंने कहा कि अच्छे दिन के नाम पर सरकार में तो आ गए, लकिन कोई काम नहीं किया। सीएम ने कहा कि आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे का कोई मुकाबला नहीं है। शनिवार को एक्सप्रेस-वे के रियल्टी टेस्ट का भी सीएम ने जिक्र किया। वे बोले इस सड़क से हजरतगंज और ताजगंज जुड़ जाएंगे। आगरा से इटावा के बीच साइकल हाईवे भी नवंबर में शुरू हो जाएगा।

LIVE TV