विधानसभा चुनाव: ओवैसी के दावों का राजभर ने किया खंडन, कहा- सीटों पर अभी फैसला होना बाकी

उत्तर प्रदेश में आगामी विधासभा चुनावों को लेकर राजनीति तेज होती जा रही है। जिसको ध्यान में रखते हुए एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने सीएम योगी को चुनौती देते हुए कुल 100 सीटों के लिए चुनाव लड़ने का दावा किया था। जिसे अब सुभासपा के ओमप्रकाश राजभर ने झूठ करार दिया।

ओमप्रकाश राजभर ने ओवैसी के दावों का खंडन करते हुए कहा कि फिलहाल अभी सीटों पर किसी पार्टी के साथ कोई फैसला नहीं हुआ है। आपको बता दें कि ओवैसी और ओमप्रकाश राजभर चुनाव में भागीदारी मोर्चा बनाकर मैदान में उतरने का फैसला कर चुके हैं। वहीं ओवैसी के दावों को लेकर उन्होंने एक ट्विट भी साझा किया।

अपने एक ट्विट में राजभर ने लिखा कि, “भागीदारी संकल्प मोर्चा में अभी सीटों को लेकर कोई फैसला नही हुआ है। मोर्चे में शामिल सभी घटक दलों में सीटों को लेकर कोई झगड़ा नहीं है। 403 सीटों पर संगठन मजबूत करने का काम चल रहा है। यूपी में भाजपा को हराने के लिए जो भी पार्टी साथ आना चाहे उनका स्वागत है।”

LIVE TV