
मुंबई : किंग फिशर के मालिक और बिजनेसमैन विजय माल्या के देश छोड़ने के बाद उन्हें भगोड़ा साबित कर दिया गया है. उनकी संपत्ति को भी जब्त कर लिया गया है. विजय के घर की नीलामी होने के बाद भी किसी ने नहीं खरीदा. लेकिन अब विजय माल्या का बंगला बिक गया है. बॉलीवुड स्टार ने उनका किंग फिशर विला खरीद लिया है.
बॉलीवुड एक्टर और बिजनेसमैन सचिन जोशी ने खरीद लिया है. बैंक ने माल्या के इस बंगले को बेचने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. उन्हें कोई खरीददार नहीं मिल रहा था. जैसे ही उन्हें सचिन जोशी जैसा ग्राहक मिला तो उन्होंने इस बंगले को बेच दिया. नीलामी की प्रक्रिया से बंगला नहीं बिक रहा था इसलिए आखिर उन्होंने इस तरह का कदम उठाया.
विजय यह बंगला सी-फेसिंग हैं और गोआ के कैन्डोलिम पर स्तिथ है. इसी बंगले में विजय अपनी आलिशान पार्टियां करते थे, जब भी वो गोवा में मौजद होते थे.
माल्या के इस इस विला को खरीदने के लिए मीडिया ग्रुप, हॉस्पीटैलिटी इंडस्ट्री ने काफी इंटरेस्ट दिखाया था. इसकी कीमत 85 करोड़ की होने पर इसमें खरीदारों ने कोई रूचि नहीं दिखाई.
आखिरकार मार्च 2017 में इसकी आरक्षित कीमत 73 करोड़ बताई गयी, जिसे अब सचिन ने खरीद लिया है.
इससे पहले इस बंगले को लेकर काफी बातें हो रही थी. नीलामी के दौरान भी खरीददार नहीं मिलें. सचिन ने माल्या की इस बंगले को तय कीमत से ज्यादा रूपए देकर 73 करोड़ में इस बंगले को खरीद लिया है.
घर के बिकने की पुष्टि खुद एसबीआई की चेयरमैन अरूंधति भट्टाचार्य ने की है. लेकिन उन्होंने खरीददार का नाम नहीं बताया.
सचिन जोशी एक्टिंग के साथ बिजनेस भी करते हैं. उनकी वेबसाइट पर उन्हें जेएमजे ग्रुप ऑफ कंपनीज का वाइस चेयरमैन बताया गया है. साथ ही जोशी का विकिंग मीडिया एंड एंटरटेनमेंट के मालिक हैं. उनकी कम्पनी ने अनजान, मुंबई मिरर और जैकपॉट जैसी हिंदी फिल्में बनाई हैं.