बलिए के साथ ‘गुलाम’ बनने की तैयारी में जुटे विकास मनकतला
मुंबई| एक्टर विकास मनकतला डांस रियलिटी शो ‘नच बलिए’ के सीजन आठ में अपनी पत्नी गुंजन मनकतला के साथ नजर आने वाले हैं। स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाला ‘नच बलिए’ एक डांस रियलिटी शो है। इसमें रियल लाइफ के कपल हिस्सा लेते हैं।
विकास का कहना है कि रिहर्सल के लिए समय निकालने में मुश्किल हो रही है। एक्टर लाइफ ओके के सीरियल ‘गुलाम’ में निगेटिव किरदार निभा रहे हैं। एक्टर ने बताया, “मैं जितना ‘गुलाम’ को समय दूंगा उतना ही ‘नच बलिए’ को।”
विकास ने एक बयान में कहा, “मैं ‘गुलाम’ की हर दिन 10 से 12 घंटे शूटिंग करता हूं। ‘नच बलिए’ हमेशा मेरा पहला प्यार रहा है और मेरी बलिए के साथ यह और भी शानदार होने जा रहा है।”
इससे पहले एक्टर सब टीवी के शो ‘लेफ्ट राइट लेफ्ट’ में अमरदीप हुड्डा के किरदार में नजर आ चुके हैं। जिसमें उनका मस्त-मौला किरदार था। जिसके लिए उन्हें फ्रेश न्यू फेस के अवार्ड से भी नवाजा गया था। इसके अलावा वह सोनी चैनल के सीरियल ‘मैं न भूलुंगी’ में निगेटिव किरदार में नजर आ चुके हैं।
विकास मनकतला की बलिए गुंजन का भी छोटे पर्दे से गहरा नाता है। जी टीवी के शो ‘घर की लक्ष्मी बेटियां’ और ‘सिंदूर तेरे नाम’ का में नजर आ चुकी हैं। एक्ट्रेस ‘इश्क गरारी’ नाम की पंजाबी फिल्म में भी काम कर चुकी हैं।