विकास भवन के पास खड़ी कार के शिशे तोड़ एक लाख 80 हज़ार ले उड़े चोर

रामपुर एक बार फिर चोरो ने पुलिस को खुली चुनोती देते हुवे दिन दहाड़े विकास भवन के गेट के पास खड़ी किसान नेता हसीब अहमद की कार के शिशे तोड़ कर एक लाख असी हजार रुपये ले उड़े किसान नेता हसीब किसी काम से विकास भवन आय थे जब वह अपना काम खतम कर के वापस बहार अपनी कार के पास पहुँचे तो देखा के कार के शिशे टूटे हुवे थे और उसमे रखा बैग जिसमे लग भग एक लाख असी हजार रुपये थे उनके पेरो के निचे से ज़मीन खिसक गयी और वह सिर पकड़ कर बेठ गये जब कि सिविल लाइन क्षेत्र की यह पहली घटना नहीं है चोरो ने कयी बार सिविल लाइन थाना क्षेत्र को चोरो ने खुली चुनोती दि है अब देखना है की चोरो के हौसले बुलंद रहे गे यह पुलिस कुछ कर पाईगी