वास्तु टिप्स : जानिए किस दिशा में तिजोरी रखना है फायदेमंद

वास्तु के अनुसार चीजों को घर दुकान या कही भी रखने से उस हर एक चीज का नकारात्मक प्रभाव सकारात्मक प्रभाव में बदल जाता है। आज हम आपको एक्सपर्ट के माध्यम से बताएंगे कि दुकान का सामान और कैश बॉक्स किस दिशा में रखने से होगा आपको अधिक फायदा।

वास्तु टिप्स : जानिए किस दिशा में तिजोरी रखना है फायदेमंद

वास्तु शास्त्र एक ऐसा शास्त्र है। जिसमें दिए नियमों को मानने से हर समस्या से निजात मिलती है। वास्तु शास्त्र के अनुसार माना जाता है कि गलत ढंग से चीजें करने या रखने से उसका नकारात्मक प्रभाव के साथ वास्तु दोष लगता है। जिसके कारण हमारी लाइफ में गलत प्रभाव पड़ता है। इसलिए वास्तु के अनुसार रखने से हर चीज सकारात्मक प्रभाव में बदल जाती है।

दुकान में सामान वास्तु शास्त्र के मुताबिक रखने से व्यापार ज्यादा फायदा देता है और वास्तु शास्त्र में सामान रखने के लिए वायव्य दिशा को सबसे उपयुक्त बताया गया है।

माना जाता है कि इस कोण में सामान रखा जाए तो उसकी बिक्री जल्द से जल्द हो जाती है।

दंबगो द्वारा सरेआम पूर्व प्रधान की पीट पीटकर हत्या, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

वहीं अगर कैश बॉक्स की बात करें तो दुकान में कैश बॉक्स अधिकतर दुकानदार के बैठने की दिशा पर ही निर्भर करता है। यानि अगर दुकानदार उत्तर या पूर्व की तरफ मुंह करके बैठता है तो कैश बॉक्स उन्हे अपनी दाईं ओर रखना चाहिए वहीं अगर दुकानदार नैऋत्व कोण में उत्तर की तरफ मुंह करके बैठता है तो कैश बॉक्स बाई तरफ हो तो ज्यादा फायदा देता है।

LIVE TV