दंबगो द्वारा सरेआम पूर्व प्रधान की पीट पीटकर हत्या, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

REPORT-AMRIT LAL/BASTI

प्रधानी रंजिश को लेकर पूर्व प्रधान को गांव के दबंगों ने लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी. पुलिस अधीक्षक बस्ती ने कहा मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी की दबिश दी जा रही है.

वही नाराज ग्रामीणों ने आरोपी की गिरफ्तारी न होने से परशुरामपुर थाने का घेराव किया है.

जिले में अपराधियों के अंदर कानून का तनिक भी खौफ नही रह गया है, सरेआम प्रधान की पीट पीट कर हत्या कर दी गयी और पुलिस लकीर पीटती रह गयी.

प्रधान की हत्या

परसरामपुर थाना क्षेत्र के नरायनपुर बाजार मे दुकान पर चाय पी रहे परसपुर के पूर्व प्रधान को लाठी डंडा से लैस आधा दर्जन हमलावरों ने मारपीट कर लहूलुहान कर दिया।

घायलावस्था में परिजनों ने उन्हें जिला अस्पताल अयोध्या भर्ती कराया। गम्भीर हालत देखकर चिकित्सकों ने मेडिकल कॉलेज लखनऊ रेफर कर दिया. मगर वहाँ भी वो जिंदगी की जंग में हार गए और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत परसपुर के पूर्व प्रधान साहब दीन यादव नरायनपुर बाजार मे अपने साथी के साथ चाय पी रहे थे।

श्रावण मास के मद्देनजर आबकारी विभाग की अवैध शराब पर ताबड़तोड़ छापेमारी, 235 लीटर कच्ची शराब बरामद

उसी दौरान दो मोटरसाइकिल पर चार तथा एक सफारी पर लगभग आधा दर्जन लोग लाठी डंडा लेकर पहुँच गए और उनके ऊपर हमला बोल दिया। हमलावरों ने पूर्व प्रधान को मारपीट कर लहूलुहान कर चलता बने।

आसपास के लोगों ने परिजनों को सूचना दिया मौके पर पहुंचे परिजन उन्हें जिला अस्पताल अयोध्या ले गए। हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने उन्हें मेडिकल कालेज लखनऊ रेफर कर दिया.

जहां इलाज के दौरान मौत हो गई, इस संबंध में एएसपी पंकज ने बताया कि मामले में तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है.

पूर्व प्रधान के बयान के आधार पर पुलिस आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

LIVE TV