वाराणसी के ग्राम प्रधानों ने मोदी से मुलाकात की
नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अपने आवास पर अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के ग्राम प्रधानों से मुलाकात की। प्रधानमंत्री ने ग्राम प्रधानों को संपूर्ण टीकाकरण, स्कूल छोड़ने की घटनाएं रोकने और अपने गांवों में स्वच्छता के लिए काम करने को प्रोत्साहित किया।
वाराणसी के ग्राम प्रधानों ने बेटे-बेटी में भेदभाव को खत्म करने की मांग की
प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी एक बयान में कहा गया है, “प्रधानमंत्री ने इस समूह से यह भी आग्रह किया कि बेटे-बेटी में भेदभाव को जड़ से खत्म करें।”
ग्राम प्रधानों के इस समूह ने बेटी के जन्म होने पर एक वृक्ष लगाकर जश्न मनाने की इच्छा जताई।
बयान में आगे कहा गया है कि प्रधानमंत्री ने उनसे यह भी कहा कि वे संसद और राजधानी देखने के अपने अनुभव को वाराणसी के निवासियों से साझा करें।