गडकरी-“वर्ष के अंत तक होगी 1 हजार करोड़ की आय”
एजेन्सी/नई दिल्ली : आने वाले 5 सालों के दौरान पोर्ट और जहाजरानी सेक्टर को लेकर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि यहाँ करीब एक करोड़ रोजगार पैदा होने वाले है. जी हाँ, हाल ही में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने जानकारी देते हुए बताया है कि यहाँ जल्द ही बहुत अधिक मात्रा में रोजगार मिलने वाले है. गौरतलब है कि इस क्षेत्र में निवेश को बढ़ावा देने के लिए जहाजरानी मंत्रालय 14 से 16 अप्रैल को मुंबई में इंडियन मैरिटाइम समिट का आयोजन भी कर रहा है.
जानकारी देते हुए ही इस बात से भी अवगत करवा दे कि यहाँ 38 से भी अधिक देश सम्मिलित हो रहे है. इस मामले में नितिन गडकरी का यह मानना है कि यहाँ आयोजित होने वाली इस समिट के अंतर्गत सेक्टर में 2 लाख करोड़ से अधिक का निवेश मिलने वाला है.
इस दौरान ही नितिन गडकरी का यह बयान भी सामने आया है कि इस वर्ष में इस सेक्टर से करीब 4000 करोड़ रुपये की इनकम हुई है, साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई है कि यह राशि वर्ष के अंत तक एक हजार करोड़ हो जाना है.