
इंग्लैंड की मेजबानी में 20 साल बाद होने जा रहे क्रिकेट विश्व कप के शुरू होने में अब सिर्फ दो सप्ताह बाकी रह गए हैं. कई भारतीय फैंस तो टीम इंडिया को सपोर्ट करने इंग्लैंड जाने की तैयारी भी कर चुके हैं.
वहीं कुछ ऐसे भी होंगे जो मोटे खर्च की वजह से अपने अरमानों को दबा बैठे हैं. लेकिन अगर आप चाहें तो विश्व कप 2019 के मैच बेहद सस्ते में इंग्लैंड जाकर देख सकते हैं. इसके लिए आपको बहुत ज्यादा रुपये भी नहीं चुकाने होंगे.
भारत से इंग्लैंड जाने वाली फ्लाइट्स की टिकट 50 हजार रुपये तक में बिक रही है. चेन्नई से लंदन एयरपोर्ट जाने वाली फ्लाइट की टिकट करीब 47 हजार रुपये की है, लेकिन आप चाहें तो आधे से भी कम कीमत में इंग्लैंड जाकर टीम इंडिया के रोमांच का लुत्फ उठा सकते हैं.
कैसे जाएं कम खर्च में इंग्लैंड?
दिल्ली से लंदन जाने वाली फ्लाइट का खर्च करीब 50 हजार रुपये है, जो करीब 9 घंटे में आपको डेस्टिनेशन पर पहुंचा देगी. वहीं, अगर आप गोवा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से मैनचेस्टर एयरपोर्ट जाएं तो आपको सिर्फ 20 हजार रुपये ही खर्च करने होंगे.
हालांकि इस यात्रा में करीब 25 घंटे से ज्यादा का वक्त लग सकता है. भारत के अन्य राज्यों में रहने वाले लोग अपनी सहूलियत और खर्च के हिसाब से गोवा जाने वाले परिवहन का इस्तेमाल कर सकते हैं.
ये 5 गेंदबाज वर्ल्ड कप में मचा सकते हैं कमाल, बल्लेबाजों की होगी हालत ख़राब !
ऐसे पहुंचेंगे इंडिया से इंग्लैंड-
गोवा से आपको स्पाइसजेट की फ्लाइट करीब 2 घंटे में मद्रास इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचाएगी. मद्रास एयरपोर्ट से आपको ओमान एयर के जरिए मस्कट (ओमान) जाना होगा. यह सफर करीब 3 घंटे 40 मिनट का होगा.
इसके बाद मस्कट से ओमान एयर के जरिए ही आपको मैनचेस्टर (यूनाइटेड किंगडम) के लिए जाना पड़ेगा, जिसमें तकरीबन 8 घंटे का वक्त लगेगा. इसके अलावा कुछ वक्त फ्लाइट के इंतजार में भी लग सकता है.
कब से देख पाएंगे विश्व कप के मैच?
वैसे तो विश्व कप का आगाज 30 मई से होने जा रहा है और भारत का पहला मुकाबला 6 मई को दक्षिण अफ्रीका से होगा. लेकिन इसके लिए आपको थोड़ा इंतजार भी करना पड़ सकता है क्योंकि 18 जून से पहले एयर टिकट मिलना थोड़ा मुश्किल है. यानी आप 22 जून से होने वाले सभी मुकाबलों का ही लुत्फ ले सकेंगे.