
रिपोर्टर- अमर सदाना/कोंडागांव, छत्तीसगढ़
कोंडागांव शहर के सीनियर अधिवक्ता के घर से सेंधमारी करते हुए अज्ञात चोरों ने लाखों की नगदी सहित जेवर पार कर दिए। जानकारी के मुताबिक सीनियर वकील दीलिप जैन शनिवार की शाम अपने परिवार के साथ किसी कार्यक्रम में शामिल होने निकले थे।
उसी का फायदा उठाते हुए चोरों ने घर के अंदर प्रवेश का 5 लाख नगदी व लगभग इतने के सोने-चांदी के ज्वेलरी को पार कर नो दो ग्यारह हो गए। जब जैन का परिवार देर रात घर पहुँचा और मुख्य दरवाजे का ताला खोल प्रवेश किया तो उनके होश उड़ गए।
घर मे समान भिखरा पड़ा था घर के अंदर सबकुछ अस्त व्यस्त देख परिवार ने को आभास तो हो गया कि घर मे रखे नगदी व ज्वेलरी पार हो गए हैं। इसकी सूचना पुलिस को दी और कोतवाली पुलिस ने मामला दर्जकर विवेचना में लिया है।
पिता ने अपने आठ साल के बेटे को गाड़ी में बंद कर भूला, दम घुटने से हुई मौत…
आपको बता दे कि जिला मुख्यालय में पिछले कुछ समय से चोर इसी समय का चयन कर चोरी को अंजाम देने में सफल हो रहे हैं।
पिछले चार माह में चोरों ने लगभग इसी समय शहर में तीन चोरियों को अंजाम दिया है।